फैजाबाद–रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या NH-330A के चौड़ीकरण लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टेण्डर प्रक्रिया बीते माह जनवरी में शुरू कर दिया है। जिसके अन्तर्गत अयोध्या जिले से अमेठी जिले के जगदीशपुर तक चार लेन की सड़क का निर्माण किया जायेगा। पिछले कई वर्षो से एनएचआई द्वारा टेण्डर प्रक्रिया को आगे टाला जा रहा था।
फैजाबाद-जगदीशपुर फोर लेन के निर्माण के लिए तीन कंपनियो ने टेण्डर डाला है जिसमे मध्यप्रदेश की कम्पनी दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड, आगरा की कम्पनी PNC Infratech Ltd एवं वेलस्पन एंटरप्राइजेज लिमिटेड शामिल है।
जल्द वितरित हो सकती है मुवावजे की रकम
सूत्रो के अनुसार जमीन अधिग्रहण के लिए मुवावजे का वितरण जल्द ही शुरू हो सकता है हांलाकि अभी इसके सन्दर्भ में कोई अधिकारिक सूचना नही जारी हुई है लेकिन जमीन अधिग्रहण सम्बंधी दो बार गजट जारी किया जा चुका है। उम्मीद है कि टेण्डर आवंटन तक मुवावजे की राशि वितरित कर दी जायेगी। जिसके बाद सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू किया जायेगा।