-राम भवन में स्व. ठाकुर गुरुदत्त सिंह के चित्र पर किया माल्यार्पण
अयोध्या। कटेहरी विधानसभा से जीत के बाद अयोध्या भ्रमण को आए नव निर्वाचित विधायक व पूर्व मंत्री रह चुके धर्मराज निषाद ने कहा कि सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से मिलने का दौर जारी है क्षेत्र में भ्रमणशील होने के साथ अयोध्या पहुंच भाजपा नेता शक्ति सिंह के सिविल लाइन स्थित आवास राम भवन पहुंचे जहां उन्होंने स्वर्गीय ठाकुर गुरुदत्त सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया। और कहा कि राम जन्मभूमि के प्रणेता है स्वर्गीय गुरु दत्त सिंह। और राम मंदिर आंदोलन में उनकी प्रमुख भूमिका रही। जीत पर बोले कि 33 साल बाद भारतीय जनता पार्टी का कमल कटहरी विधानसभा में खिला है।
इसका श्रेय पार्टी के नेताओं ,कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के जनता का है जिन्होंने मेरा चुनाव स्वयं लड़कर के मुझे जिताने का काम किया। इसलिए जनता को मैं धन्यवाद देता हूं । सभी लोगों कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई देता हूं। मेरे ऊपर जिम्मेदारी और बढ़ गई है । हमारा यह विचार है कि और लोगों को जोड़ करके 2027 में भारतीय जनता पार्टी अंबेडकरनगर और अयोध्या में मजबूत हो।
हम सभी पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मिलकर अब आने वाले चुनाव में अन्य सीटों को भी जीताने का काम करेंगे जिससे 2027 ने पुनः भारतीय जनता पार्टी की सरकार बने। अभी से लोगों को जोड़ने का काम जनपद अंबेडकरनगर और अयोध्या में मिलकर लोगों को जोड़ने काम करेंगे। पूर्व विधायक इंद्रप्रताप तिवारी के आवास पर जा कर उनसे भी भेंट की ।