सपा के नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया गया स्वागत

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– 15 जुलाई के आन्दोलन की बनाई रणनीति

अयोध्या। समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी द्वारा नवनियुक्त प्रकोष्ठों के महानगर अध्यक्षों व मुलायम यूथ ब्रिगेट के प्रदेश उपाध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत व 15 जुलाई को सदर तहसील पर ज्ञापन के लिये बनाई रणनीति।

समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर मुलायम यूथ ब्रिगेड प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद सोहेल, मुलायम यूथ ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष मंजीत यादव छात्र सभा महानगर अध्यक्ष शिवांशु तिवारी लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष राशिद सलीम घोसी का स्वागत किया गया जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन थे।

पूर्व मंत्री ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए बधाई दी और कहा कि अब आपकी ज़िम्मेदारी और बढ़ गयी है आप मजबूत संगठन बनाकर जनता के बीच जाए और समाजवादी पार्टी की सरकार में सरकार द्वारा कराए हुए कार्यो को जनता को बताए पूर्व मंत्री ने 15 जुलाई को राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश सरकार द्वारा जिला पंचायत एवं ब्लाक प्रमुखों के चुनाव में व्यापक धांधली लोकतंत्र की हत्या बढ़ती महंगाई कानून व्यवस्था बेरोजगारी महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ तहसील पर माननीय राज्यपाल जी को संबोधित ज्ञापन में पार्टी के सभी नेताओं से 11 बजे उपस्थित रहने को कहा ।

श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा इस सरकार में हर वर्ग के लोग पीड़ित हैं,स्वास्थ सेवाओं से लेकर व्यपारी वर्ग ,सभी परेशान है । महासचिव हामिद जाफर मीसम ने कहा सरकार लोकतंत्र का गला घोट रही है ,नौकरशाही हावी है ,महिला सुरक्षा का नारा देने वाली सरकार में महिलाए सुरक्षित नही है ।

इसे भी पढ़े  तेज रफ्तार टाटा सफारी ने बालक को रौंदा, दर्दनाक मौत

प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया इस मौके पर महानगर उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, मंसूर प्रधान नंदू गुप्ता महानगर सचिव शक्ति जयसवाल जसवीर शेट्टी उमेश यादव पूर्व प्रदेश सचिव मोहम्मद हलीम जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल प्रवीण सिंह महिला महानगर अध्यक्ष सरोज यादव महासचिव अर्पणा जयसवाल विद्याभूषण पासी ईशा कुरेशी आवाज लकी राम अचल यादव मोहित यादव राजेश यादव रितिक पटेल अंशु यादव दीपक कुमार रोहित यादव देवा श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya