अयोध्या। मानवता और भाईचारे के अनेक रूप हैं इसी प्रकार माँ शांति सेवा फाउडेशन के सरक्षक बसंत राम ने नव वर्ष पर जानवरों के प्रति मानवता का मिसाल देखने को मिल रहा है उनका कहना है कि पृथ्वी पर ईश्वर की बनायी हुई सभी चीजे़ हैं आज आम तौर पर हम मानवता भूल कर जानवर और पशुओं को बचा हुआ खाना को आम तौर पर जमीन पर फेंक कर देते है जो जानवरों के खाने के लायक नहीं रह जाता उसी को देखते हुए उनेके मन में आया की संस्था द्वारा कुछ घरों के बीच में जानवरों के लिए हौदी या ऐसी सामाग्री रख दी जाय जिससे जानवरों को स्वच्छ भोजन मिल सके बसंत जी ने अपनी सोच को इस नये साल में अमानीगंज अयोध्या क्षेत्र में कई घरों के सामने छोटी-छोटी हौदी रखकर शुभारम्भ किया और उसमें भोजन डाल कर उपस्थित लोगों जानवरों को खिलाया और लोगों को बताया कि सेवा और इंसानियत मानव में पहला धर्म होना चाहिए। सभी को जागरूक करते हुए कहा जमीन पर अन्न फेंकने से अन्न और किसानों का अपमान होता है। युवा समाजसेवी प्रतीक वैश्य, आर डी आनन्द, राम सुरेश शास्त्री ने इस पहल को सराहनीय बताया और कहा जन मानस में जानवरों को बचाने के लिए ये जागरूकता समाज में लाने की जरूरत है। इस मौके पर श्रीमती नेहा कुमारी, मनु पोरवाल, शुगम तिवारी, रिषभ भारती, मोहम्मद अशरफ, आरती देवी, अमित चौहान, प्रांजली चौधरी, नैना चौहान, मोहम्मद शमशुद्दीन, सूरज चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।