अयोध्या। भारत की जनवादी नौजवान सभा व उत्तर प्रदेश खेतमजदूर संगठन द्वारा 1 जनवरी 2021 को किसानों के आंदोलन के समर्थन में आज साहबगंज वार्ड के बालदा में बाबा साहब की प्रतिमा के पास सविंधान की प्रस्तावना पढ़ कर युवाओं को सुनाया गया।
जनौस के प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि देशभर के किसान, मजदूर, युवा, महिला, आदिवासी,अल्पसंख्यक, दलित, बहुजन समाज से जुड़े संगठनों, मानवअधिकार, नागरिक एवं जनसंगठनों, संस्थाओं एवं अनिश्चितकालीन किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे नागरिकों ने प्रस्तावना पढ़कर सपथ ले रहे है। कार्यक्रम के दौरान भारत के संविधान के प्रस्तावना को वाक्यवार पढ़ा गया तथा कार्यक्रम में उपस्थित साथियों द्वारा दोहराया गया, हाथ ऊंचा कर मुट्ठी बांधकर प्रस्तावना पढ़ने के बाद यह संकल्प लिया गया।
“हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व- सम्पन्न, समाजवादी,पंथ-निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय ,विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्मऔर उपासना की स्वतंत्रता,प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा, उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढाने के लिए,दृढ संकल्प होकर हम संकल्प लेते हैं कि केंद्र सरकार द्वारा लादे गए 3 किसान विरोधी कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर देश के किसानों के द्वारा चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन आंदोलन को देश की आजादी के लिए शहीद हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, किसान आंदोलन के शहीदों तथा अनिश्चितकालीन आंदोलन के दौरान शहीद हुए किसानों की प्रेरणा से कानून रद्द किए जाने तक लगातार चलाएंगे। उत्तर प्रदेश खेतमजदूर संगठन के प्रदेश महामंत्री कामरेड शैलेन्द्र सिंह ने कहाकि हम संकल्प लेते हैं कि हम देश के किसान, किसानी और गांव को कार्पोरेट के हाथों में जाने से बचाने, देश की खाद्य सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता को बचाने के लिए सतत संघर्ष जारी रखेंगे। हम कृषि कानूनों को रद्द कराने, बिजली बिल वापस कराने और सभी कृषि उत्पादों की सी 2 $50 प्रतिशत पर खरीद सुनिश्चित करने की कानूनी गारन्टी देने वाला कानून देश में लागू कराने के लिए हर बलिदान करने को तैयार रहेंगे। हम मानते हैं कि जब किसान बचेगा तभी देश बचेगा और मजबूत होगा । किसान बचाओ, देश बचाओ।किसान विरोधी कानून रद्द करो।इंकलाब जिंदाबाद के नारे को बुलन्द करना है। कार्यक्रम में बीकापुर ब्लाक प्राभारी कामरेड बाल किशन यादव,साहबगंज वार्ड अध्यक्ष कामरेड राज,कामरेड अंकित,कामरेड बिट्टू,कामरेड रजत,कामरेड जय,कामरेड जतिन कुमार,कामरेड सिट्टू, कामरेड मुकुल,अमन,नवीन,आयुष्मान,यश,निखिल,आदि लोग मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad उत्तर प्रदेश खेतमजदूर संगठन भारत की जनवादी नौजवान सभा सविंधान की प्रस्तावना पढ़कर युवाओं को सुनाया
Check Also
प्रिटिंग के क्षेत्र में तेजी से तकनीकी संसाधनों का उपयोग बढ़ा : प्रो. प्रतिभा गोयल
-प्रिटिंग ओलंपियाड 2024 के प्रथम विजेता अनु को एक लाख रूपये से सम्मानित किया गया …