अयोध्या। माँ शान्ति सेवा फाउण्डेशन के तत्वाधान में नववर्ष की पूर्व संध्या पर संस्थापक बसन्त राम ने फाउण्डेशन कार्यालय पर असहाय व्यक्तियों का स्वागत करते हुए माला पहनाकर और शाल एवं कम्बल बांटकर मनाया नववर्ष। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम प्रकाश, उपप्रबन्धक भारतीय जीवन बीमा निगम मण्डल अयोध्या रहे। अपने हाथों से कम्बल बांटकर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ और कहा कि अपने-अपने मोहल्ले के असहाय परिवारों की थोड़ी-थोड़ी मदद कर उनकी समस्या का हल किया जा सकता है और संस्था के संस्थापक बसन्त राम ने कहा कि असहाय परिवार की सेवा ही महान सेवा है। अपनी क्षमता के अनुसार लोगों की मदद करनी चाहिए। कार्यक्रम के उपरान्त फाउण्डेशन कार्यालय पर साधारण बैठक भी सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री ओम प्रकाश केला जी ने किया। बैठक में विभिन्न समस्याओं पर विचार हुआ। सदस्यों एवं उपस्थित लोगों की सुझाव को भी संस्थापक अध्यक्ष ने सुना। इस वर्ष ठंड अधिक हो रही है, सदस्यों एवं उपस्थित लोगों से अध्यक्ष ने निवेदन किया कि व्यक्तिगत रूप से अधिक से अधिक आस-पड़ोस, असहाय व्यक्तियों की मदद करने की कोशिश करें। बैठक के उपरान्त उपस्थित सभी लोगों का वरिष्ठ सदस्य विनय प्रकाश मौर्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में उपस्थित राम सुरेश शास्त्री, प्रदीप कुमार, श्रीमती नेहा कुमारी, इन्द्रजीत, श्रीमती मीना देवी, मो0 भल्लू, लक्ष्मण वर्मा, रामकिशन, गुड्डी बानो सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
असहायों को कम्बल व शाल देकर मनाया नववर्ष
6
previous post