कहा- भूमण्डलीकरण मजदूरों के सामने सबसे बड़ा संकट
अयोध्या। अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सूर्य कांत पाण्डेय ने कहा कि बदलते परिवेश में मजदूर हितों के संरक्षण के लिए नये हथियार तलाशने होगें। उन्होंने कहा कि औद्योगीकरण और बढ़ते पूंजीवाद ने मजदूर, किसान तथा गरीब वर्गों की लड़ाई को नये तरीके से लड़ने की जरूरत है।
श्री पाण्डेय गुलाबबाड़ी मैदान के सामने स्थित एक होटल में सम्पन्न गोष्ठी में यह विचार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भूमण्डलीकरण मजदूरों के सामने सबसे बड़ा संकट हैं। इसका फायदा सीधे तौर पर पूंजीपतियों को मिल रहा है। गोष्ठी की अध्यक्षता जनवादी नौजवान सभा के प्रदेश सचिव सत्य भान सिंह जनवादी तथा संचालन भाकपा माले के जिला प्रभारी अतीक अहमद ने किया। का अतीक अहमद ने गोष्ठी में विषय प्रस्तुत किया।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए का सत्य भान सिंह जनवादी ने कहा कि पूंजीवाद का मुकाबला संगठित और सुसज्जित विचारों से ही संभव है। उन्होंने कहा कि देश में केवल वामपंथी विचारधारा के लोग ही गरीबों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। गोष्ठी में आफाक उल्ला, राम जी तिवारी ने मजदूर गीत प्रस्तुत किया।
मजदूर दिवस पर आयोजित गोष्ठी को गुफरान सिद्दीकी, आशीष कुमार, पप्पू सोनकर, धीरज द्विवेदी, पूनम, विनीत मौर्या, दीपक, शिवांसु, अवनीश, मोदी अली, राजेश नंद, देवेश ध्यानी, विनीत कनौजिया, गोपाल चैरसिया, अजीजुल्ला अंसारी, विश्व जीत सिंह आदि ने विचार व्यक्त किया।