in ,

नवागत एसएसपी ने पुलिस लाइन परिसर का लिया जायजा

-कार्यालयों की साफ-सफाई और रखरखाव का किया निरीक्षण

अयोध्या। नवागत एसएसपी राजकरन नय्यर ने जिले का कार्यभार ग्रहण करने के बाद व्यवस्थाओं की निगरानी शुरू कर दी है। इसी के तहत उन्होंने सोमवार को पुलिस लाइन परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया और आवश्यक हिदायत दी। बताया गया कि एसएसपी ने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित पुलिस कार्यालय, आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक कार्यालय, क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालय सहित सभी कार्यालयों का निरीक्षण किया। परिसर और कार्यालय की साफ सफाई तथा रजिस्टर के रख रखाव का अवलोकन किया और प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ

-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सोमवार को पुलिस लाइन में अधिकारियों और कर्मियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। जिंदगी चुने, नशा नही अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन आशीष निगम ने अधिकारियों और कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। साथ ही सभी को शपथ दिलाई कि हम स्वस्थ जीवन-यापन करते हुए किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहेंगें एवं मादक पदार्थों के दुरूपयोग की रोकथाम तथा इसके विरूद्ध जन जागरूकता फैलाने मे अपना पूर्ण सहयोग देंगे।

इसे भी पढ़े  रुदौली पुलिस ने नहीं सुनी तो आईजी से लगाई न्याय की गुहार

What do you think?

Written by Next Khabar Team

नवाब शुजाउद्दौला की हवेली बनेगी काम्प्लेक्स म्यूजियम

आदित्य विजन के 115वें शोरूम हुआ भव्य शुभारम्भ