नवागत एसडीएम ने बीएलओ को दिए प्रशिक्षण के टिप्स

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-एसडीएम ने कहा घर-घर जाकर करें मतदाता सूची का काम

मिल्कीपुर। सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों को लेकर मिल्कीपुर के नवागत एसडीएम राजीव रतन सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागार में बीएलओ एवं सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में तहसील क्षेत्र के 414 बीएलओ व 42 सुपरवाइजरों को उप जिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीक अधिकारी राजीव रतन सिंह और तहसीलदार /उप निर्वाचक रजिस्ट्रीक अधिकारी पवन कुमार गुप्ता की देख- रेख में मतदाता सूची में नाम बढ़ाने, घटाने और संशोधन के लिए प्रशिक्षण दिया गया।

उप जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के 258 मतदान केंद्रों के अंतर्गत आने वाले सभी बीएलओ घर -घर जाकर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य करें। मतदान स्थलों का भौतिक सत्यापन, मतदाता सूची शुद्धिकरण, मतदाता फोटो पहचान पत्र के साथ-साथ अन्य बिंदुओं समेत मतदाता सूची को सही ढंग से तैयार करें। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि मतदाताओं को आधार से भी जोड़ा जाए। एसडीएम ने सभी बीएलओ व सुपरवाइजरों को फार्म 6, 7 के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने सभी बीएलओ को निर्वाचन आयोग के ऐप को अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में डाउनलोड करने के भी निर्देश दिए, ताकि बीएलओ को किसी प्रकार की समस्या न हो और सारी जानकारी आसानी से मिल सके। तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवा मतदाताओं को जरूर जोड़े ताकि आगामी चुनाव में वे भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। तहसीलदार द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम आगामी 21 जुलाई से 21अगस्त 2023 तक चलेगा।

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya