सोहावल-फैजाबाद। विकास खण्ड सोहावल की गांव पंचायत गोपीनाथपुर में सरकारी धन से बन रहा नाला हल्की सी बरसात भी नही झेल पाया। पानी की बौछारों से धरासाई हो गया। जल निकासी के लिये स्वीकृत कई लाख रुपयों की इस योजना को लेकर ग्रामीणों ने पहले ही उपजिलाधिकारी से शिकायत दर्ज कराई थी और घटिया निर्माण कराये जाने का आरोप लगाया था। पूछे जाने पर खण्ड विकास अधिकारी अबू बकर खान ने बताया कि शिकायत अभी नहीं मिली है। संज्ञान में मामला आयेगा तो जांच और कार्यवाही जरूर होगी।
Check Also
अयोध्या में फिर से शुरू हुआ वाटर मेट्रो का संचालन
-आधुनिक सुविधाओं से लैस है वाटर मेट्रो, सुरक्षा की दृष्टि से लगे हैं सीसी कैमरे …