अयोध्या। शहर के सहादतगंज बाईपास के फॉरएवर लान के बगल में स्थित न्यू कालिक हट रेस्टोरेंट का उद्घाटन पूर्व ब्लाक प्रमुख मसौधा राम अचल यादव यादव द्वारा किया गया रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर संजय यादव ने बताया कि इस रेस्टोरेंट में शुद्ध शाकाहारी भोजन के अलावा शुद्ध मांसाहारी भोजन की भी उत्तम व्यवस्था है और ग्राहकों को लकड़ी चूल्हे पर बने खाने का स्वाद उठाने का आनंद दिया जायेगा बर्थडे पार्टी किटी पार्टी कॉन्फ्रेंस मुंडन आदि शुभ अवसर पर उत्तम व्यवस्था उपलब्ध रहेगी उद्घाटन अवसर पर भाजपा नेता कृष्ण कुमार पांडे खुन्नू राम प्रताप यादव लड्डू लाल नान्हू यादव हरिनाथ पाल मान सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad न्यू कालिक हट रेस्टोरेंट का उद्घाटन सहादतगंज बाईपास
Check Also
बलिदान दिवस पर शिद्दत से याद किये गए शहीद अशफाक उल्ला खां
-मंडल कारागार परिसर के शहादत स्थल पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि अयोध्या। शहीद अशफाक उल्ला …