समापन समारोह में शामिल होगी राजश्री बोस चौधरी
अयोध्या। सुभाष चन्द्र बोस राष्ट्रीय विचार मंच के तत्वाधान में नेताजी के 122वें जन्मोत्सव के अवसर पर सात दिवसीय समारोह का आयोजन किया जायेगा। स्थानीय होटल में एक पत्रकार वार्ता में उक्त जानकारी देते हुए विचार मंच के संयोजक व अध्यक्ष शक्ति सिंह ने बताया कि नेताजी एक महान क्रांतिकारी के साथ-साथ विचारक भी थे। हम सब का सौभाग्य है कि नेताजी हम सब के साथ रहे। अयोध्या के गौरवपूर्ण इतिहास में यह भी दर्ज होगा कि गुमनामी बाबा के रूप में नेताजी ने अपनी अन्तिम सांस यहीं ली। आज उनके 122वें जन्मोत्सव के अवसर पर सात दिवसीय समारोह में रक्त दान, फल वितरण, शहीदों की प्रतिमाओं पर स्वच्छता अभियान जैसे आयोजन होंगे। 23 जनवरी को समापन अवसर पर विगत वर्षों की शांति चौक स्थिति शहीद स्मारक से नेताजी सम्मान मार्च का आयोजन किया जायेगा। जिसमें नेताजी की प्रपोत्री राजश्री बोस चौधरी विशेष रूप से समम्लित होने आ रही हैं। आयोजन को सफल बनाने व जन-जन की सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए एक आयोजन समिति का गठन कर दिया गया है। पत्रकार वार्ता में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा नेता जी देश की धरोहर हैं। उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाना हम सब का लक्ष्य होना चाहिए। आज के समय में उनके विचार प्रासंगिक हैं और प्रेरणप्रद हैं।