रूदौली। विधायक रामचंद्र यादव के निर्देश पर पकड़िया गांव सांड पकड़ने टीम बैरंग लौट गई। इस दौरान सांड के हमले में तीन ग्रामीण घायल हो गये। जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। अब पुनः टीम एक्सपर्ट टीम भेजने की तैयारी की जा रही है।
मंगलवार को यहां पकड़िया गांव में आयोजित कंबल वितरण के दौरान ग्रामीणों ने सांड के आतंक से परेशानी का दर्द विधायक से साझा किया। तब उनके हस्तक्षेप पर आधी रात में वन विभाग की टीम गांव पहुंची लेकिन कोई जोर नहीं चला। अगले दिन बुधवार को सुबह टीम में वन विभाग के बीट प्रभारी नैपाल कुमार समेत टीम सांड पकड़ने पुनः पहुंची। सुबह से दोपहर तक खेत-खलिहानों में सांड पकड़ने का आपरेशन चला। बावजूद वह हाथ नहीं लगा। वन विभाग के कर्मियों की मदद के दौरान सांड के हमले में यहां के ग्रामीण सुभाष यादव व रामचंद्र निषाद घायल भी हो गये। इससे एक दिन पहले उसी सांड के हमले शिव कुमार भी घायल हुए थे। जिसकी जानकारी पर विधायक ने उपजिलाधिकारी टीपी वर्मा को इसे पकड़वाने के निर्देश दिए थे। रेंजर विक्रमजीत ने बताया कि विभागीय टीम गई थी लेकिन पशु चिकित्सा का कोई कर्मी नहीं आया। इस वजह से सांड को पकड़ा नहीं जा सका। एसडीएम श्री वर्मा ने बताया कि आतंक का पर्याय बने सांड को पकड़वाने के लिए एक्सपर्ट टीम भेजी जाएगी।
Tags रुदौली
Check Also
लापता मासूम बालिका का चौथे दिन मिला शव
-घर के पास ही बंद आरसीसी नाली के अंदर मिला शव रूदौली। मवई थाना क्षेत्र …