राम पथ निर्माण में हुई लापरवाही, संसद में उठाऊंगा मुद्दा : अवधेश प्रसाद

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-अयोध्या धाम की हालात देखकर सपा सांसद की हुंकार, राम पथ निर्माण की हो उच्च स्तरीय जांच

अयोध्या। महज दो दिन की बरसात ने अयोध्या धाम में करोड़ों की लागत से हुए नव निर्माण की पोल खोल कर रख दी है। सहादतगंज बाईपास से बनाए गए रामपथ पर बड़े बड़े गड्ढे बन गए। जगह जगह सड़कें धंस गईं। दरारें आ गईं। निर्माण में हुई लापरवाही का मुद्दा संसद में उठाऊंगा। उच्च स्तरीय जांच की मांग करूंगा। रामपथ समेत अन्य निर्माण कार्यों की उच्चस्तरीय जांच होने पर ही निर्माण में हुई लापरवाही सामने सामने आएगी। जिसमें बड़े बड़े फंसेंगे। यह कहना है सपा सांसद अवधेश प्रसाद का। वे अयोध्या धाम के निरीक्षण के बाद रविवार को प्रेसकांफ्रेन्स में आंखिन देखी हालात बयां कर रहे थे।

अयोध्या से नवनिर्वाचित सांसद व सपा राष्ट्रीय सचिव अवधेश प्रसाद ने कहा कि भगवान राम के नाम पर राम पथ बना है। बनने के दौरान ही इसकी समीक्षा हर 15 दिन पर हो रही थी। आश्चर्यजनक यह कि फिर भी जगह-जगह गड्ढे हो गए। ऐसे हालत में जांच होने पर ही दूध का दूध और पानी का पानी होगा। स्थानीय सांसद अवधेश प्रसाद, सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ रामपथ का निरीक्षण के बाद अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचे सपा सांसद ने नवनिर्मित बाउंड्री ढहने के मामले में रेलवे अधिकारियों से वार्ता की।

पत्रकारों को बताया कि जिस प्रकार पहली बरसात में ही रामपथ झेल नहीं पाई कई स्थानों पर सड़क धंस गई। उसी प्रकार धाम का रेलवे स्टेशन जो कि प्रधानमंत्री जी ने धूमधाम व रोड शो कर लोकार्पण किया था उसकी बाउंड्री वॉल भी बरसात की भेट चढ़ गई जो लापरवाही और बहुत कुछ कह रही है। अयोध्या में कई कालोनियां तथा बिरला मंदिर के सामने रेलवे स्टेशन रोड जल भराव देखने को मिला है। उन्होंने इस निर्माण कार्य में जो भी दोषी हैं उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग सदन में करने की बात कही है। कहा कि नगर निगम अयोध्या में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं है। समय रहते हुए नगर निगम द्वारा इस और ध्यान नहीं दिया गया तमाम कालोनियां और सड़के जलमग्न है।

इसे भी पढ़े  समाजवादियों ने 2027 में सरकार बनाने का लिया संकल्प

बसपा से बीकापुर विधायक रहे जितेंद्र सिंह बबलू की सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मुलाकात कराने की बाबत सांसद ने कहा कि यह महज शिष्टाचार की मुलाकात है। हालांकि अंदरखाने सपा में शामिल होने की बात कही जा रही है। पत्रकारों ने सांसद अवधेश प्रसाद को लोकसभा में डिप्टी स्पीकर बनाने की अटकलों पर कहा अगर ऐसा हुआ तो भी मैं रहूंगा जनता के बीच में ही। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर सांसद ने कहा कि इस बार उपचुनाव में मिल्कीपुर सीट नया इतिहास बनाएगी। कहा कि रिकॉर्ड मतों से सपा प्रत्याशी की जीत होगी। गौरतलब है कि सांसद का चुनाव जीतने के पहले मिल्कीपुर सुरक्षित सीट से ही अवधेश प्रसाद विधायक थे। बाध्यता के चलते मिल्कीपुर सीट से इस्तीफा दिया है। प्रेसवार्ता में सांसद के साथ जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व विधायक जयशंकर पांडे के साथ अन्य सपा नेता मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya