“इलेक्ट्रिक व्हीकल्स नीड एण्ड इनवॉयरमेंट” राष्ट्रीय कार्यशाला शुरू
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के तकनीकी संस्थान में बुधवार “इलेक्ट्रिक व्हीकल्स नीड एण्ड इनवॉयरमेंट” विषय पर एक सप्ताह की राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति आचार्य निवास सिंह रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रति कुलपति प्रो. एस. एन. शुक्ला ने की।
मुख्य अतिथि ने कार्यशाला में आए प्रतिभागियों को इलेक्ट्रिकल के क्षेत्र में हो रहे निरन्तर बदलाव में नई तकनीकी, ज्ञान एवं कौशल के अनुरुप स्वंय को अपडेट रखने की आवश्यकता बताया। उन्होंने इलेक्ट्रिक पावर में होने वाले वैश्विक स्तर पर बढ़ती कीमत को कम करने के कुछ नये उपायों पर ध्यान देना आवश्यक है। छात्र छात्राओं को सदैव विषय के मूलभूत जानकारी को संग्रहित एवं सीखने की कोशिश करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रति कुलपति प्रो0 एस0 एन0 शुक्ला ने बदलते तकनीकी के लिए इंजीनियरिंग छात्र छात्राओं को विषेश रुप से ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होने विगत माह अपने अनुभव पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय अमेरिका में किए हुए वर्कशाप को छात्र छात्राओ को बताया कि व्यक्तित्व के विकास के लिए ऐसी कार्यशाला उपयोगी सिद्ध होती है।
विशिष्ट अतिथि आचार्य के एस वर्मा ( भूतपूर्व निदेशक के एन आई टी सुल्तानपुर ) ने छात्र छात्राओं को कार्यशाला में विषय विशेषज्ञों द्वारा बताए गए तकनीकी का प्रयोग करके छोटे छोटे प्रोजेक्ट तैयार करने की सलाह दी। अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम के विस्तृत जानकारी संस्थान के निदेशक प्रो0 रमापति मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारन्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। अतिथियों को अंगवस्त्रम तथा पर्यावरण सुरक्षा हेतु पौधे सौपे गए। धन्यवाद ज्ञापन समन्वयक इं0 समरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्थान पर संस्थान के शिक्षक एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहें।