in

शरीर को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिये स्वास्थ्य परीक्षण जरूरी : सागर

????????????????????????????????????

भक्त प्रहलाद समिति ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

अयोध्या। समय व सही ढंग से खान-पान का सेवन न करने से शरीर में तरह-तरह की बीमारियॉं घर बना लेती हैं जिससे शरीर अस्वस्थ हो जाता है। यह बातें भक्त प्रह्लाद सेवा समिति द्वारा आयोजित 17वें निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आयोजित सेमीनार में समिति के उपाध्यक्ष कन्हैया लाल सागर ने कहीं। 17वॉं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर टकसाल स्थित राजा हातिम धाम में संत राजा हातिम साहब की जयन्ती के अवसर पर लगाया गया था। श्री सागर ने कहा कि शरीर को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिये समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करवाना चाहिए। शिविर में मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए उ0प्र0 सिन्धी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ओमी ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति हर पल जागरूक रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि शरीर स्वस्थ्य रहता है तो मन प्रसन्न रहता है। समिति के सचिव हरीश सावलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिविर का शुभारम्भ संत राजा हातिम साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस शिविर में निःशुल्क दवाइयॉं, चश्में आदि का वितरण हुआ। उन्होंने बताया कि शिविर में दॉंतों का परीक्षण कर रहे दंत चिकित्सक डा0 कीर्त मदान व डा0 प्रियांशी त्रिपाठी ने 148 लोगों का दन्त परीक्षण किया नेत्र चिकित्सक डा0 प्रवीर श्रीवास्तव ने अपनी टीम राकेश पाण्डेय, अनुज श्रीवास्तव, विनोद कुमार, आनन्द मिश्रा, कृष्णा पाठक, सुनील कुमार, संदीप कुमार के साथ 355 लोगों के नेत्रों की जांच की व फिजियोथेरेपी के डा0 संतोष कुमार, डा0 मनीष कुमार, डा0 संदीप कुमार ने 152 लोगों की हड्डियों आदि की जॉंच की। शिविर में शुगर व ब्लड प्रेशर की भी जॉंच हुई। शिविर में 700 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। इस मौके पर गोपीचन्द मंध्यान, रोशन तोलानी, तेज कुमार माखेजा, सुरेश तलरेजा, संतोष आहूजा, विक्कू आहूजा, राजल दास आहूजा, नानकचन्द सेहित्या, शंकर माखेजा, प्रेम रोचलानी, उमेश संगतानी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

What do you think?

Written by Next Khabar Team

खेतों से आवारा पशुओं को खदेड़ने का अभियान चलाएगी सपा : आनन्दसेन

कबीर महोत्सव को लेकर हुई तैयारी बैठक