स्मार्ट सिटी एवं मार्डनाइज्ड कंस्ट्रकशन विषय पर कार्यशाला का दूसरा दिन
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के आई0 ई0 टी0 संस्थान के कल्पना चावला सभागार में चल रही पांच दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन ’स्मार्ट सिटी एवं मार्डनाइज्ड कंस्ट्रकशन विषय पर संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आईआईटी बीएच0यू0 के प्रो0 सतीश कुलकर्णी ने कहा कि आधुनिक शहरों में स्लम एरिया की समस्या एक बड़ी चुनौती है। उनके विस्थापन एवं प्रबंधन की आवश्यकता है। प्रो0 कुलकर्णी ने स्लम एरिया में रह रहे लोगों के साथ मानवतापूर्ण व्यवहार करने की आवश्यकता है। कार्यशाला के दूसरे सत्र में एम0पी0 बिरला सीमेंट कंपनी के विशेषज्ञ अविनाश पाण्डेय ने रोल ऑफ ब्लन्डेड सीमेंट के बारीकियों को विस्तार से बताया। एम. पी. बिरला ग्रुप के महाप्रबंधक संजीव भार्गव, क्रांति कुमार एवं अविनाश पाण्डेय ने छात्रों को सीमेंट की बारीकियों से अवगत कराते हुए महत्ता का जिक्र किया। इस अवसर पर कार्यशाला के सह समन्वयक इं0 सौहार्द ओझा, इं0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, डॉ महिमा चौरसिया, डॉ ब्रजेश भारद्वाज, इं0 अभिनव, इं0 पारितोष त्रिपाठी, इं0 रमेश मिश्र, इं0 कृति श्रीवास्तव, इं0 श्वेता मिश्रा, इं0 समृध्दि सिंह, सुप्रिया त्रिवेदी, इं0 समरेन्द्र प्रताप सिंह, इं0 अंकित श्रीवास्तव, इं0 शोभित श्रीवास्तव, इं0 नूपूर केसरवानी, इं0 ज्योति यादव, इं0 आस्था कुशवाहा, इं0 नितेश दीक्षित, इं0 अवधेश यादव, इं0 अवधेश दीक्षित, इं0 प्रवीन मिश्रा, इं0 अवधेश मौर्या, इं0 अनुराग सिंह, इं. मनीषा यादव, इं. निशान्त सिंह, इ. पीयूष राय, इं. दिलीप यादव , सुनील प्रभाकर , शिक्षा जैन, आशीष पाण्डेय, निधि प्रसाद, रजनीश पाण्डेय, शाम्भवी शुक्ला, प्रदीप कुमार, अमित भाटी, अमित भारद्वाज, प्रेम शंकर , दीपक कोरी, मुरली, अमितेश, दीपक खरे, चन्द्रशेखर वर्मा, चन्दन अरोड़ा, महेश चौरसिया, आशुतोष मिश्रा,अन्य कर्मचारी एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहें।