कांग्रेस नेताओं व पदाधिकारियों की हुई बैठक
अयोध्या। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी सचिन नाईक ने जिला/महानगर कांग्रेस कमेटी के कांग्रेस नेताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक करके संगठन व बूथ कमेटियों की समीक्षा की जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा एवं संचालन अ.भा. कांग्रेस के सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह ने किया। कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया बैठक को संबोधित करते हुए अ.भा. कांग्रेस के सचिव श्री नाईक ने कहा चुनावी सफलता के लिए मेहनत की जरूरत है आज किसान,नौजवान,गरीब सभी का भाजपा के जन विरोधी नीतियों से मोहभंग हो गया है और लोग कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं क्योंकि कांग्रेस जो वादा करती है वह पूरा करती है चाहे वह किसानों का कर्ज माफी हो,रोजगार हो या गरीबों व आम जनों के लिए विभिन्न योजनाएं हो! जबकि भाजपा अपने किए वादों को खुद ही जुमला बताती है इसलिए कांग्रेस जन किसी पर आक्षेप करने की बजाय अपने कामों पर ध्यान दें ! पूर्व सांसद डॉ निर्मल खत्री ने कहा लोकसभा का चुनाव दो विचारधारा के बीच है एक कांग्रेस है जो विकास,सर्वधर्म समभाव व आम आदमी की राजनीति करती है दूसरी भाजपा है जो संप्रदायिकता व भावनाओं से खेलकर एवं झूठ बोलकर लोगों को गुमराह कर सत्ता की राजनीति करती है उन्होंने कहा पांच राज्यों के चुनाव की हार ने भाजपा को किसानों की याद दिलाई चुनाव के 100 दिन पहले किसानों को घ्17 रोज देकर उन्हें अपमानित कर रही है डॉ खत्री ने कहा राहुल गांधी ने सभी को न्यूनतम आय की गारंटी की घोषणा कर दी है कि सत्ता में आते ही इसे लागू करेंगे जो आम लोगों के लिए बड़ी चीज है क्योंकि कांग्रेस ने ही रोजगार की गारंटी दी,कांग्रेस ने ही सूचना अधिकार अधिनियम बनाया,कांग्रेस ने ही खाद सुरक्षा कानून बनाकर सभी के लिए दो वक्त की रोटी की व्यवस्था की डॉ खत्री ने कांग्रेस जनों से अपील किया कि वह लोगों के बीच कांग्रेस द्वारा किये गए जनहित के कामों को रखें और भाजपा के झूठ को उजागर करें!अ.भा. सदस्य/प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह,जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा,महानगर प्रभारी सुनील पाठक ने राष्ट्रीय सचिव को आश्वस्त किया कि जनपद के कांग्रेस जन पूरी जिम्मेदारी और निष्ठा के साथ काम करके लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को विजयी बनाएंगे। बैठक में पूर्व विधायक माधव प्रसाद,प्रदेश संगठन मंत्री अशोक सिंह,महानगर प्रभारी सुनील पाठक,एआईसीसी सदस्य के के सिन्हा,उग्रसेन मिश्रा,उपेंद्र सिंह लल्लू,इकबाल मुस्तफा,सुनीता निषाद,वरि. नेता चेतनारायण सिंह,पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ,शिवपूजन पाण्डेय,अशोक कुमार सिंह,महेश वर्मा,मंशा राम यादव,वसीउल्ला,जियो हैदर,आनंद तिवारी दीपू,अनिल तिवारी,ज़िला पंचायत सदस्य अखिलेश यादव,सुनील कृष्ण गौतम,मोहम्मद दानिश जिया,तारिक़ रूदौलवी,नंद कुमार सोनकर,संतोष गौड़,श्रीनिवास शास्त्री,प्रवीण श्रीवास्तव,डॉ. विनोद गुप्ता,करम राज यादव,घनश्याम त्रिपाठी,उमाकांत गुप्ता,जनार्दन मिश्रा, संजय पाण्डेय पिंटू, युवक कांग्रेस के शरद शुक्ला, उमर मुस्तफा,संजय तिवारी,करन त्रिपाठी,बिलाल अंसारी,रजनीश शर्मा,आरिफ आब्दी,अमरीश कौशल,हर्ष शर्मा,अवधेश तिवारी,संतोष तिवारी,चंचल सोनकर,महिला कांग्रेस की मधु पाठक,शालिनी पांडेय,संगीता सोनकर,सविता यादव,अल्पसंख्यक विभाग के महमूद अहमद,अब्दुल हकीम,मुन्ने बाबू खान,ज़फ़र हसन बब्लू,मोहम्मद नौशाद,अशोक कन्नौजिया, ह््रदय नारायन मिश्रा,भीम शुक्ला,धर्मेन्द्र सिंह फास्टर,छात्र संगठन के शाहनवाज खान,दिलीप गौड़,ओमप्रकाश सिंह,अनुसूचित जाति विभाग के रामकरन कोरी,राम सागर रावत,अधिवक्ता प्रकोष्ठ के मिर्जा आरिफ हुसैन,हाजी अनवारुल हक,अशोक राय आदि कांग्रेस नेता मौजूद रहे।