इंगित करो आन्दोलन के अगुवा रवीन्द्र नाथ तिवारी को पुण्यतिथि पर किया गया नमन

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। समाजवादी पुरोधा व इंगित करो आन्दोलन के अगुवा रवीन्द्रनाथ तिवारी ने आचार्य नरेंद्र देव डॉ. लोहिया चंद्रशेखर के विचारों पर चलते हुए समाजवादी समाज के लिए आजीवन संघर्ष किया और समाजवादी मूल्यों सिद्धांतों एवं आदर्शों से कभी समझौता नहीं किया चाहे उसके लिए उन्हें कितना भी बड़ा जोखिम उठाना पड़ा हो उनके विचारों और संघर्षों से प्रेरणा लेकर समाजवादी समाज निर्माण के लिए संघर्ष करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी उक्त विचार समाजवादी जनता पार्टी द्वारा बाल साक्षरता केंद्र धारा मार्ग पर उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने व्यक्त किया उन्होंने यह भी कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्य पूर्ण है कि आज समाजवादी आंदोलन बिखराव और भटकाव का शिकार हो चुका है और इसकी विचारधारा भी दिनोंदिन क्षीण होती जा रही है राजनीत सत्ता प्राप्ति का साधन बन चुकी है समाज में समानता समरसता सद्भाव तथा आर्थिक सामाजिक और राजनीतिक आजादी का समाजवादी आंदोलन का सपना अधूरा है पूंजीवाद ने समाज को जकड़ रखा है सांप्रदायिकता जातिवाद अतिवाद तथा भेदभाव और आपसी ईष्या और द्वेष वैमनस्य का वातावरण बना हुआ है जोकि देश के लिए हितकर नहीं है हमें आपसी मतभेदों से ऊपर उठकर समाजवादी आंदोलन को नए सिरे से गांधी लोहिया जयप्रकाश चंद्रशेखर और रविंद्र नाथ तिवारी के रास्ते पर चलकर मजबूत करना होगा तभी हम वर्तमान चुनौतियों का सामना कर सकते हैं इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार के पी सिंह ने स्वर्गीय तिवारी का स्मरण करते हुए उनकी दृढ़ता संकल्प शक्ति तथा आत्मबल की चर्चा किया और उन्हें समाजवादी आंदोलन का पुरोधा बताया इस अवसर पर समाजवादी जनता पार्टी के प्रदेश सचिव मारुत कुमार सिंह जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश यादव उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह जिला सचिव श्याम प्रकाश प्रजापति महिला शाखा प्रभारी श्रीमती अजय रानी शर्मा मीना श्रीवास्तव अंकिता प्रजापति ज्योति सेन मानसी से आरती गुप्ता चैधरी जगदंबा प्रसाद ने स्वर्गीय तिवारी जीके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya