फैजाबाद। डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 65वीं बटालियन एन0सी0सी0 की 10वीं कम्पनी के कैडेटों द्वारा विशेष स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित माॅ सरस्वती की प्रतिमा एवं आस-पास के क्षेत्र के साथ कैडेटों द्वारा चाॅदपुर गाॅव के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर साफ-सफाई की गयी।
इस स्वच्छता जागरूकता अभियान का प्रारम्भ विश्वविद्यालय परिसर के कम्पनी कमाण्डर लेफ्टीनेंट डाॅ0 शैलेन्द्र वर्मा के दिशा-निर्देशन में चलाया गया। उन्होंने 65वीं बटालियन एन0सी0सी0 की 10वीं कम्पनी के कैडेटों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत हम अपने देश को साफ और सुन्दर बना सकते है। जिससे आने वाली पीढ़ी एक स्वच्छ वातावरण और माहौल प्राप्त कर सकेगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए सभी का स्वच्छता के प्रति जागरूक होना अति आवश्यक है। सार्वजनिक स्थानों को अपना माने वहां पर गन्दगी न फैलाये हम सभी को जिम्मेदार नागरिक बनकर इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। अभियान में सी0एच0एम0 मुकेश कुमार सिंह एवं हरि नारायण मिश्र ने भी अपनी सहभागिता देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
0