-पुनीत सागर अभियान के तहत की सूरयू नदी की सफाई
अयोध्या। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और झुनझुनवाला महिला महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एमएस जावेद, ए एन ओ आभा मिश्रा और तंजीम फातिमा के नेतृत्व में गुप्तार घाट में पुनीत सागर अभियान के माध्यम से नदी की सफाई की और जनता को समस्त जल स्रोतों को सुरक्षित और संरक्षित करने के लिए जागरूक किया इस मौके पर एनसीसी की समस्त छात्राएं मौजूद रही।
वहीं मीडिया से बात करते हुए एनसीसी अफसर आभा मिश्रा ने बताया कि पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स ने गुप्तारघाट में नदी की सफाई की गई और आम जनता को नदियों को साफ सुथरा रखने के लिए जागरूक किया गया, वही एनसीसी की अंडर ऑफ़िसर श्रेया मिश्रा ने बताया कि आप लोग अपने घरों में ही नहीं बाहर भी सफाई रखें और नदियों में कूड़ा करकट ना फेक उसे स्वच्छ रखें।