-विद्यालय की लापरवाही हुई उजागर, शारदा सहायक नहर में चार छात्र गए थे नहाने
अयोध्या। जवाहर नवोदय विद्यालय डाभासेमर के चार छात्र बगल से बह रहे शारदा सहायक नहर में नहाने चले गए। नहाने के दौरान कक्षा दस का एक छात्र डूब गया। साथियों व ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर बुलाया। खोजबीन में थोड़ी दूर पर बेहोशी हालत में छात्र मिला। उसे जिला अस्पताल लाए, जहां चिकित्सक ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डाभासेमर में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के चार छात्र 15 वर्षीय आनंद तिवारी पुत्र राकेश तिवारी निवासी राजेपुर चकिया कोतवाली बीकापुर, 15 वर्षीय रितेश पुत्र बलराम निवासी कुचेरा बाजार थाना इनायतनगर, 15 वर्षीय कौशिक विश्वकर्मा पुत्र कौशल विश्वकर्मा निवासी मंझनपुर थाना खंडासा और 14 वर्षीय वेदांत पुत्र केशरी नंदन निवासी पटरंगा मंडी थाना पटरंगा कक्षा दस में पढ़ते हैं। शुक्रवार की सुबह लगभग दस बजे चारों छात्र विद्यालय परिसर से सटे डाभासेमर गांव के मजरे सूबेदार का पुरवा के पास स्थित शारदा सहायक नहर में नहाने चले गए। सभी छात्र जब नहर में पुल से कूदकर नहा रहे थे। उसी बीच आनंद तिवारी डूबने लगा। साथी को डूबते देख अन्य छात्रों ने गुहार मचाया तो ग्रामीण दौड़े और पुलिस को सूचना हुई। पूराकलंदर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और खोजने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली तो गोताखोर बुलाया। गोताखोर पहुंचे और नहर में खोजबीन शुरू की तो थोड़ी दूर पर छात्र बेहोशी की हालत में मिला। उसे बाहर निकालकर थानाध्यक्ष सरकारी जीप से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली नगर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।