-सर्वाधिक पोषण के लिए हरी सब्जियां अत्यंत फायदेमंद
अयोध्या। कैंसर से लड़ने के लिए प्राकृतिक तत्व अति आवश्यक है, सकारात्मक सोच से ही इस गंभीर बीमारी से बचा जा सकता है । उक्त विचार सपना फाउंडेशन की आजीवन सदस्य डॉ सबीता कपूर ने व्यक्त किए। प्राकृतिक सब्जियों, ब्रोकली, पालक इत्यादि के फायदे पर चर्चा करते हुए डॉ कपूर ने बताया की सर्वाधिक पोषण के लिए हरी सब्जियां अत्यंत फायदेमंद है इनका इस्तेमाल करते रहना चाहिए । कैंसर से लड़ने के लिए अपने खानपान पर बहुत ध्यान देने की आवश्यकता है ।
डॉ कपूर ने अयोध्या से अपनी शिक्षा दीक्षा पूर्ण कर नई दिल्ली के जामिया हमदर्द से पोस्ट ग्रेजुएट के उपरांत, सीएफटीआरआई मैसूर से पीएचडी पूर्ण की। वर्तमान समय में टेक्सास,अमेरिका में कैंसर पर शोध कर रही हैं । सोशल एक्शन फॉर प्रोग्रेसिव नेशन फाउंडेशन (सपना फाउंडेशन) के माध्यम से वह गरीब बच्चों, महिलाओं की मदद करने के महाअभियान में सहयोग भी प्रदान कर रही हैं।
उनकी इस उपलब्धि पर सपना फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ स्वदेश मल्होत्रा ,सचिव भारती वैश्य, अनीता कपूर ,डॉ उपेंद्र मणि त्रिपाठी ,असलम खान ,डॉ भगवान स्वरूप,अनूप मल्होत्रा, संतोष गर्ग, विवेकानंद पाण्डेय,बृजेंद्र कुमार दुबे, शुचिता भल्ला, वंदना पांडेय, ऊषा पाठक,शिवम मिश्रा आदि ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की है ।