-पुलिस की सख्ती पर जंगल में छोड़कर भागे
अयोध्या। जनपद के थाना हैदरगंज के बिसुन बाबा जंगल इलाके में लूट की एक बड़ी वारदात हो गई, गश्त पर निकले सिपाही से तीन बदमाशों ने उसकी राइफल लूट ली और जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो राइफल जंगल में छोड़कर फरार हो गए। घटना की जानकारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे के नेतृत्व में कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने कांबिंग की जिसपर बदमाश राइफल जंगल में छोड़कर फरार हो गए है।
पुलिस कार्यालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार तीन लुटेरे जिनकी उम्र 22 से 25 वर्ष की है,हीरो स्पेलण्डर नीले कलर की मोटरसाइकिल से जो लूट की घटना को अन्जाम देकर खपराडीह से जाना बाजार की तरफ भागे हैं,इनमें से एक काले रगं की सर्ट और काले रंग की लोअर पहने हैं,और 02 पैण्ट पहने है। पुलिस द्वारा अपील की गयी है कि जिस किसी को भी सूचना मिले तत्काल निम्न नम्बरो पर सूचना दें।
-एसएसपी,अयोध्या 9454400270
-पीआरओ एसएसपी,अयोध्या 9454401401
-पुलिस अधीक्षक ग्रामीण 9454401049
-क्षेत्राधिकारी बीकापुर 9454401396
-थानाध्यक्ष हैदरगंज 9454403300
-मीडिया सेल,अयोध्या 7839860554