कहा गरीबों के खिलाफ षड्यंत्र के तहत इन सेवाओं का किया गया है निजीकरण
अयोध्या। अशफ़ाक़ उल्ला खां मेमोरियल शहीद शोध संस्थान द्वारा चलाए जा रहे 24 दिवसीय “शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएगें“ अभियान के तहत गाँव नरायन पुर में आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्य कांत पाण्डेय ने मांग किया कि शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का राष्ट्रीय करण किया जाय। उन्होंने कहा कि गरीबों के खिलाफ षड्यंत्र के तहत इन सेवाओं का निजीकरण किया गया है। गाँववासी बलराम मौर्या द्वारा आयोजित तथा पूर्व प्रधान अब्दुल कयूम की अध्यक्षता में सम्पन्न कार्यक्रम का संचालन विनीत कुमार कनौजिया ने किया। श्री पाण्डेय ने कहा कि शहीदों के अरमानों को मंजिल तक पहुंचाने के लिए शिक्षित, स्वस्थ और संगठित होना पडे़गा। कार्यक्रम में उपस्थित लगभग पचास लोगों ने संस्थान द्वारा चलाए जा रहे अभियान को कामयाब बनाने का संकल्प लिया।
अभियान को किसान नेता सुरेश यादव, देवेश ध्यानी, अंकित पाण्डेय, विकास सोनकर, आशीष जायसवाल, अब्दुल रहमान भोलू, संतोष मौर्या, किसन प्रजापति, अरविंद निषाद, राजू खां, लक्ष्मण यादव, अमरजीत कोरी, राम सिहं, जालपा सिंह, मुकेश श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।