“वर्तमान परिदृश्य में योग की उपादेयता” विषय पर होंगी संगोष्ठी
गोशाईगंज। ग्रामर्षि पंडित राम कुमार पाण्डेय ग्रामोदय आश्रम पी.जी.कॉलेज वीर सिंहपुर सरैया,सया में शनिवार 22 दिसम्बर को प्रातः 10ः30 बजे से “वर्तमान परिदृश्य में योग की उपादेयता“ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है । इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि होंगे योगाचार्य डॉ चैतन्य और विशिष्ट अतिथि होंगे उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.जी.एस.शुक्ला जी।
राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्रके समन्वयक और संगोष्ठी के संयोजक डाँ. नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डाँ. राकेश चन्द्र तिवारी करेगें । बाहर के अनेक योग शोधार्थियों के आने की सूचना प्राप्त हुई है।सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।