अवध विवि के समाज कार्य व जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा होगा आयोजन
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य एवं जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा 25 व 26 फरवरी, 2019 को ”राष्ट्रीय स्वच्छता कार्यक्रम में सरकारी/गैर सरकारी संस्थाओं एवं स्वयंसेवी संगठनों की भूमिका” विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन होने जा रहा है। संगोष्ठी के प्रथम दिन 25 फरवरी को प्रातः 11 बजे उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि उर्दू, अरबी फारसी विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति प्रो0 माहरूख मिर्जा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राष्ट्रीय जनसहयोग एवं बाल विकास संस्थान, नई दिल्ली के संयुक्त निदेशक डॉ0 के0सी0 जॉर्ज तथा इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय के प्रो0 आर0बी0एस0 वर्मा मुख्य वक्ता होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित करेंगे।
दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के संयोजक डॉ0 विनय कुमार मिश्र ने बताया कि संगोष्ठी के संरक्षक कुलपति, उपसंरक्षक प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ल, प्रधान सलाहकार विभाग के समन्वयक प्रो0 फारूख जमाल, कोषाध्यक्ष डॉ0 शैलेन्द्र कुमार एवं आयोजन सचिव डॉ0 राजेश सिंह कुशवाहा तथा सह-आयोजन सचिव डॉ0 दिनेश कुमार सिंह है। संगोष्ठी में विभिन्न विश्वविद्यालयों से प्रो0 ए0 एन0 सिंह, प्रो0 डी0के0 सिंह, प्रो0 ए0एन0 सिंह, प्रो0 संजय भट्ट, डॉ0 विष्णु मोहन, डॉ0 अश्वनी, डॉ0 राकेश द्विवेदी, डॉ0 नईम, डॉ0 अल्का वर्मा, डॉ0 रूपेश सिंह, डॉ0 अविनाश राय, डॉ0 मनीष द्विवेदी, डॉ0 आर0बी0 सिंह वक्ता के रूप में शामिल हो रहे है। डॉ0 मिश्र ने बताया कि संगोष्ठी के आयोजन में वाटर एड्, यूनीसेफ, प्लान इन्टरनेशनल, वात्सलय, एफ0पी0ए0आई0 लखनऊ, एशियन सहयोग, विष फाऊंडेशन गोरखपुर तथा पी0एस0आई0, एवं पानी संस्थान के सहयोग से संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इस संगोष्ठी में लगभग सौ प्रतिभागियों के शोध-पत्र अभी तक प्राप्त हो चुके है।