अयोध्या। जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद नीरज निगम की अध्यक्षता में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत रविंद्र कुमार द्विवेदी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण फैजाबाद सर्वेश कुमार मिश्र के अनुसार नोडल अधिकारी के विश्राम कक्ष में जनपद के सभी तहसीलदारों की बैठक राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितंबर 2019 को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य की गयी। बैठक में नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत रविंद्र कुमार द्विवेदी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सर्वेश कुमार मिश्र तहसीलदार सदर परमेश कुमार सिंह तहसीलदार सोहावल विजय सिंह तहसीलदार बीकापुर दिग्विजय सिंह तथा तहसीलदार रुधौली श्री शिवप्रसाद उपस्थित हुए। बैठक में सभी तहसीलदारों को उनके क्षेत्राधिकार से संबंधित राजस्व आदि वादों का सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक निस्तारण करा कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने का सुझाव दिया गया एवं अधिक से अधिक वादों का निस्तारण करने पर बल देते हुए लोक अदालत में निस्तारित वादों की संख्या 14 सितंबर 2019 को अपरान 1ः30 बजे तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad राष्ट्रीय लोक अदालत 14 को हुई तैयारी बैठक
Check Also
बलिदान दिवस पर शिद्दत से याद किये गए शहीद अशफाक उल्ला खां
-मंडल कारागार परिसर के शहादत स्थल पर अर्पित की गयी श्रद्धांजलि अयोध्या। शहीद अशफाक उल्ला …