-भारत सरकार के “हर घर तिरंगा अभियान 2.0” के तहत भारतीय डाक विभाग उपलब्ध कराएगा राष्ट्रीय ध्वज
अयोध्या। डाक विभाग के ई–पोस्ट आफिस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आर्डर कर, घर बैठे प्राप्त किये जा सकेंगे “तिरंगे”, ई–पोस्ट आफिस पोर्टल www.epostoffice.gov.in के माध्यम से तिरंगे हेतु ऑनलाइन आर्डर प्लेस किये जा सकते है भारत का राष्ट्रीय ध्वज पूरे देश के लिए राष्ट्रीय अस्मिता और गौरव का प्रतीक है l आज़ादी के गौरवशाली 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश में “आज़ादी का अमृत महोत्सव” मनाया जा रहा है l इसी कड़ी में गत वर्ष प्रधानमंत्री के आह्वान पर संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार ने “हर घर तिरंगा अभियान” की शुरुआत की ।
इस अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से सीनियर पोस्टमास्टर राजेन्द्र सिंह ने अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह को तिरंगा झंडा भेंट किया । इस अभियान का लक्ष्य राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का जन-जन के साथ व्यक्तिगत जुड़ाव स्थापित करना है l हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत लोगो को अपने घरो में तिरंगा फहराने के लिए डाक विभाग द्वारा प्रेरित किया जा रहा है l इस वर्ष भी “हर घर तिरंगा अभियान 2.0 के तहत भारत सरकार का यह अभिनव प्रयास “पंच प्राण” पर आधारित थीम के साथ जारी है ।
इस दौरान अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि “ राष्ट्रीय ध्वज प्रत्येक हिन्दुस्तानी की पहचान है और गत वर्ष “हर घर तिरंगा अभियान” के माध्यम से घर-घर झंडा फहराने की जो मुहिम प्रधानमंत्री के आह्वान पर शुरू की गयी थी वो इस वर्ष भी “हर घर तिरंगा अभियान 2.0” के माध्यम से जारी है l साथ ही कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर इस अमृत महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभियान को सफल बनाने के लिए आम जनमानस में देशभक्ति की भावना जगाना है और उन्हें आने वाली 13 से 15 अगस्त तक झंडा फहराने के लिए प्रेरित भी करना है ।
भारत सरकार की इस अनूठी पहल में भारतीय डाक विभाग एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । हर घर तिरंगा अभियान 2.0 के अंतर्गत 1 अगस्त से डाकघरों में बिक्री हेतु तिरंगे उपलब्ध हैं l इसके अतिरिक्त डाकिये भी अपने वितरण क्षेत्र में लोगों को झंडे उपलब्ध करवा रहे हैं l सुदूर गावों में शाखा डाक पालों द्वारा स्थानीय ग्रामीणों को झंडा उपलब्ध करवाया जा रहा है l इसके साथ ही विभाग के ई-पोस्ट आफिस पोर्टल पर ऑनलाइन आर्डर बुक करके भी झंडे प्राप्त किये जा सकते हैं l आर्डर प्लेस करने के लिए पोर्टल पर पंजीकरण करने की आवश्यकता नही है , केवल मोबाइल नंबर और ओ टी पी की सहायता से पोर्टल को एक गेस्ट यूजर की तरह एक्सेस किया जा सकता है l आर्डर प्लेस करने वाले को अपने नाम,पते और मोबाइल नंबर के साथ तिरंगों की संख्या ( एक यूजर /ग्राहक के लिए अधिकतम 5) को वर्णित करना होगा l तिरंगे का अनुमोदित आकार 20 इंच x 30 इंच है, जिसका मूल्य मात्र 25/- निर्धारित किया गया है l इसके लिए सभी डाकघरों में बिक्री हेतु तिरंगे उपलब्ध करवा दिए गए है l ई पोस्ट आफिस पोर्टल www.epostoffice.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करके घर बैठे ही बिना किसी होम डिलीवरी चार्ज के नजदीकी डाकघर से झंडे प्राप्त किये जा सकते हैं l
सीनियर पोस्टमास्टर राजेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रधान डाकघर अयोध्या ने हर घर तिरंगा अभियान के मद्देनज़र उप डाकघरो में विशेष इंतजाम किये हैं और उन्होंने सभी से भारत सरकार की इस मुहिम से जुड़कर इसे सफल बनाने की अपील की है l इस दौरान मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, भाजपा नेता गिरीश पाण्डेय डिप्पुल पाण्डेय, सुधीर सिंह मुन्ना सिंह,शिव गोविन्द पाण्डेय, धर्मेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे ।