पुलिस लाइन मैदान में आयोजित हुआ राष्ट्रीय डॉग मेगा शो

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-देश-विदेश की लगभग 200 प्रजातियों ने की शिरकत

अयोध्या। पुलिस लाइन मैदान में राष्ट्रीय डॉग मेगा शो का आयोजन किया गया। मेगा शो का उद्घाटन एसपी सिटी विजयपाल सिंह व चीफ प्राक्टर अवध विश्वविद्यालय अजय प्रताप सिंह के द्वारा संपन्न हुआ । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसपी सिटी विजयपाल सिंह ने कहा कि आज हमारा सबसे बड़े भरोसेमंद यही डॉग होते हैं जिनके ऊपर व्यक्ति मनुष्य से भी बढ़कर भरोसा कर सकता है। उन्होंने सभी से अपने घरों में पालतू जानवरों को पालने की गुजारिश की, कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि निश्चित ही इतनी बड़ी प्रतियोगिता से अयोध्या का नाम पूरे देश में रोशन होगा।
विशिष्ट अतिथि चीफ प्रॉक्टर अजय प्रताप सिंह ने अपने पालतू जर्मन शेफर्ड सुल्तान का उदाहरण देते हुए बताया कि घरों में श्वानों के रहने से एक अलग ही रौनक रहती है और सुरक्षा की दृष्टि से भी यह बहुत ही विश्वास पात्र होते हैं। उन्होंने इतने बड़े शो को कराने पर आयोजकों को बधाई दी। फैजाबाद कैनल क्लब जोकि यूनाइटेड कैनल क्लब यूएस से संबंध है के अध्यक्ष मिर्जा सादिक हुसैन व सचिव कोसिन चियान ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत ज्ञापित किया। अतिथियों का बुके व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सम्मान किया गया । क्लब के स्पोक्सपर्सन दीप सहाय ने बताया कि प्रतियोगिता में देश विदेश की लगभग 200 लोगों ने प्रतिभाग किया जिसमें जर्मन शेफर्ड, ग्रेट डेन, सेंट बर्नार्ड, लासा, डाबरमैन, साइबेरियन हस्की, रॉटविलर, रामपुर हाउंड, पिटबुल समेत तमाम प्रजातियों ने अपने-अपने वर्ग में प्रदर्शन कर पुरस्कार जीते। मेगा शो मे अंतरराष्ट्रीय स्तर के जज कमल धनोहा चंडीगढ़ व हरीश अनंतराव पाटिल बड़ोदरा ने निर्णायक की भूमिका अदा की। क्लब के कोषाध्यक्ष सचिन सोनी सह सचिव मनोज वर्मा व उपाध्यक्ष केके कृष्णा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक अतुल कुमार चौरसिया सोनू ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वेटनरीडॉक्टर आशीष, नीरज वर्मा, डॉग ट्रेनर्स बबलू पांडेय, अमित मिश्रा का खास सहयोग रहा। कार्यक्रम में राजा अयोध्या विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र,व्यापारी नेता सुशील जायसवाल, अवि आनंद, पार्षद अन्नू जयसवाल, नीरज पटेल,शोभित कपूर, सुप्रीत कपूर, हिमांशु कालरा,रोहित अग्रवाल आदि ने शिरकत की। मेगा शो को देखने के लिए जनपद के नागरिकों में भारी उत्साह रहा जिसका कारण रहा कि पूरा पुलिस लाइन मैदान लोगों से भरा रहा। देर रात्रि तक मेगा शो में प्रतियोगिताओं का दौर जारी रहा।

इसे भी पढ़े  हग व आलिंगन, है इन्स्टैंट लव-इंजेक्शन : डा. आलोक मनदर्शन

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya