अवध विवि के संत कबीर सभागार में 27 मार्च को होगा आयोजन
अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या में शारीरिक शिक्षा विभाग एवं खेल विज्ञान संस्थान द्वारा नेशनल एन्टी डोपिंग एजेंसी (नाडा), फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया एंव नंदिनी नगर पीजी कॉलेज नवाबगंज गोंडा के संयुक्त तत्वाधान में एन्टी डोपिंग इन स्पोर्ट्स विषय पर एक दिवसीय नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन 27 मार्च 2019 को प्रातः 10 बजे संत कबीर सभागार किया जा रहा है। इस कॉन्फ्रेंस में देशभर से करीब 200 खिलाड़ी, प्रशिक्षक, शारीरिक शिक्षाविद और कालेजों में कार्यरत शिक्षक एवं छात्र छात्रायें शामिल होंगे। आयोजन सचिव डॉ0 मुकेश कुमार वर्मा ने सभी खिलाड़ियों ,छात्र एवं छात्राआंे को इस कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया। डाॅ0 वर्मा ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस से खेलों में गलत दवाइयों के सेवन का परिणाम और खिलाड़ियों के कैरियर पर क्या प्रभाव पड़ता है इस कार्यक्रम के माध्यम से खिलाड़ियों और कोचो को जागरूक किया जाएगा। खेल की प्रतिस्पर्धा और पदक जीतने के जुनून में खिलाड़ी द्वार प्रतिबंधित दवाओं के सेवन करने लग जाते है। प्रतिबंधित ड्रगं के सेवन से ब्लड सेम्पल में जाॅच के दौरान पता चलने पर उन्हें खेल में प्रतिभाग से प्रतिबंधित कर दिया जाता है फलस्वरूप डोपिंग के शिकार होने के बाद खिलाड़ियों का पूरा कैरियर प्रभावित हो जाता है।