कुलपति ने रिलायंस जीवो से किया करार
फैजाबाद। नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज फैजाबाद का मुख्य परिसर शीघ्र ही वाई फाई सुविधायुक्त हो जाएगा। गुरुवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जे एस संधू ने मोबाइल सेवा प्रदाता कम्पनी रिलायंस जीवो से इस सुविधा हेतु करार किया है। इस अवसर पर कुलपति प्रो जे एस संधू ,रिलायंस के अधिकारी अतुल पसन्दी तथा प्रशासनिक अधिकारी डॉ सुबोध कुमार पांडेय उपस्थित रहे।विश्वविद्यालय को इस कार्य हेतु रिलायंस को महज भूमि उपलब्ध करानी है। रिलायंस जियो इंफोकॉम के मैनेजर सेल्स एंड डिस्ट्रीब्यूशन अतुल पांडेय ने कुलपति को आश्वस्त किया कि शीघ्रातिशीघ्र कम्पनी अपनी व्यवस्था दुरुस्त कर यह सुविधा प्रारम्भ कर देगी। वाई फाई सुविधा से समूचा विश्वविद्यालय परिसर युक्त होगा। ज्ञात हो विश्वविद्यालय में अत्याधुनिक मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने की दिशा में कुलपति प्रो संधू का यह दूसरा महत्वपूर्ण कदम है। इससे पूर्व कुलपति ने विश्वविद्यालय परिसर में अबाध विद्युत आपूर्ति के लिए गत दिनों सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए अनुबंध किया था जिसका काम प्रारम्भ हो चुका है।