बीकापुर। कोरोनावायरस के चलते लांकडाउन के दूसरे दिन नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में सब्जी,फल ,दूध नगरवासियों के घर तक पहुंचने के लिए 30 ठेला ,दो बाइक से दूध की बिक्री करने के लिए पास जारी किए गए।
इस समय वक्त एक दूसरे की सहायता का होना चाहिए लेकिन बीकापुर कस्बे में कुछ दुकानदारों कालाबाजारी करने पर उतर आए । लॉक डाउन के बाद दूसरे दिन जो किराना स्टोर की दुकान खुली तो दाम अधिक ग्राहकों से लेने की बात आई है । एसडीएम को अधिक दर पर सामान बेचने के बारे में अवगत कराया गया है।नगर पंचायत बीकापुर में गुरुवार को एसडीएम जयेंद्र कुमार, अधिशासी अधिकारी रागिनी वर्मा, चेयरमैन जुग्गी लाल यादव की उपस्थिति में 11 वार्डों में सब्जी,फल,दूध घूम घूम कर उचित मूल्य ठेले से बिक्री करने का शुभारंभ उपजिलाधिकारी बीकापुर के किया गया।ठेला संचालकों पास जारी करते हुए रवाना किया। एसडीएम ने ठेला संचालकों को पाठ पढ़ाते हुए कहा कि खरीददार से दूरी बनाकर ही अपने सामानों की बिक्री करेंगे।हर दो घंटे बाद अपना अपना हाथ साबुन से धोएं।यादि कोई भी दिए गए निर्देश का पालन के विपरीत पाया गया तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई तो होगी और जारी पास रद्द कर दिया जाएगा।ईओ रागिनी वर्मा ने बताया कि नगर पंचायत के सभी वार्डों के लिए 22 सब्जी ठेला, 8फल ठेला,2 दूध बाइक से जाते कर नगरवासियों को उचित दर पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।इन विक्रेताओं को शीघ्र ही रेट सूची दे दी जाएगी। किराना की बड़ी दूकानदारों के बारे एसडीएम ने बताया कि माल की पैकिंग और गाड़ियों लोड करने तक ही प्रशासन के द्वारा चिह्नित दुकानदार अपनी दुकान खुली रखें उसके बाद शटर डाउन रखें भीड़ भाड़ कदापि न होने दें। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को हराने के लिए शासन प्रशासन के अनुरोध स्वीकार कर सहयोग दे।इस मौके पर नगर पंचायत कर्मी राम तेज ,सभासद,संजय यादव,सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद नईम आदि लोग मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad नगर पंचायत ने सब्जी फल व दूध विक्री के लिए जारी किया पास
Check Also
खेलों से बढ़ता है आपस में भाईचारा : विनय सिंह टुनटुन
-न्याय पंचायत सिरसिर की टीम बनी ओवरऑल चैंपियन मिल्कीपुर। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के परिषदीय विद्यालयों …