The news is by your side.

लॉकडाउन में छात्र-छात्राओं व अभिभावकों से सहयोग की अपील

कोरोना वायरस की गम्भीरता को समझते हुए कड़ाई से किया जाय पालन

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, महाविद्यालय शिक्षक संघ एवं पुरातन छात्र सभा की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं से अपील किया जा रही है कि देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस की इस आपदा में आपसे जो सहयोग मांगा है उसमें देश के नागरिक होने के नाते इस लड़ाई में पूरा सहयोग प्रदान करें। देश व्यापी लॉकडाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन करे। परिस्थिति की गंभीरता को देखते हुए जो जहां है वह वहीं रहे। नियमित अंतराल पर हाथ साबुन से धोते रहे, मास्क का प्रयोग करें और घरों से बिल्कुल न निकले। सोशल डिस्टेसिंग ही इस खतरनाक वायरस को रोकने में सहायक सिद्ध हो सकती है। प्रधानमंत्री ने आह्वान किया है कि दिनांक 14 अप्रैल, 2020 तक यानि 21 दिनों तक सम्पूर्ण देश में लॉकडाउन किया है। उसकी गंभीरता को समझते हुए कड़ाई के साथ अनुपालन करे।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद पहले राम जन्मोत्सव में दिखा भक्तों का उत्साह

Comments are closed.