नगर पंचायत गोसाईगंज को मिली सौगात

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

गोसाईगंज । शासन की ओर से नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत घोषित किया गया है। इसके तहत सरकार हर छह माह पर नगर पंचायत के विकास के लिए एक करोड़ रुपये का बजट देगी। इसको लेकर बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में सभासद प्रशांत गुप्ता सुदीप मोदनवाल सर्वेश कुमार मोनू सभासद प्रतिनिधि कल्लू कुरेशी ने पत्रकारों को बताया कि विकास के लिए प्रस्ताव तैयार तैयार होकर चला गया। इसके अलावा पिछली बैठक की कार्यवाही व नगर की समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई।
वहीं भाजपा सभासद प्रशांत गुप्ता ने कहा कि गोसाईगंज विधायक खब्बू तिवारी द्वारा गोसाईगंज नगर पंचायत को आदर्श नगर पंचायत घोषित किया है। हर साल दो करोड़ का रुपये का बजट विकास के लिए मिलेगा। यह धनराशि डीपीआर के तहत खर्च की जाएगी। सभासद अपने-अपने वार्डों में नाली व सड़कों के निर्माण व मरम्मत का प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराएं। अपने वार्ड के सभासद अपने-अपने वार्डों में लाइट लगवाने के लिए स्थान चिह्नित कर सूची उपलब्ध करा दें। पहले पोल की नंबरिंग और फिर लाइट लगाई जाएगी। इससे लाइट खराब होने पर शिकायत दर्ज कराने में सहूलियत होगी। हैंडपंप लगाने के लिए भी सभासदों से प्रस्ताव मांगे गए। ईओ आलोक कुमार ने बताया कि हैंडपम्म लगवाने के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सभासद अपने-अपने वार्डों में दो-दो स्थानों का चयन कर शीघ्र प्रस्ताव भेजें। सभासदों ने वार्डों की साफ-सफाई समेत अन्य मुद्दे उठाए। आरोप लगाया कि कुछ चुनिंदा सभासदों के क्षेत्र में ही विकास कराए जाते हैं। नपं चेयरमैन ने विकास कार्यों में समानता बरतने का भरोसा दिलाया। वहीं कई सभासद सफाई कर्मचारियों से संतुष्ट नहीं है इसके लिए सफाई कर्मचारियों पर लगाम लगाया जाएगा कि अपने क्षेत्र में ड्यूटी सही तरीके से करें जिससे सभासदों को शिकायत न सुनने को मिले वहीं दूसरी तरफ जलकर विभाग में शिव शंकर वर्मा ने बताया कि नगर में कहीं भी कोई दिक्कत वाटर सप्लाई से हो तो वह हमें सूचना दे हम तत्काल उस काम को ठीक कराएंगे। नगर पंचायत विद्युत व्यवस्था के लिए सर्वजीत सोनकर हर समय अपने नगर पंचायत के विद्युत कर्मचारी धर्मेंद्र कुमार के साथ नगर की विद्युत व्यवस्था पर नजरें गड़ाए रहते हैं कहीं कोई दिक्कत होती है। तो तुरंत उसे दूर करने में विलंब नहीं करते।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya