अयोध्या। नगर निगम अयोध्या के विद्युत पोल में उतरे करंट की चपेट में आकर एक गाय की मौत हो गयी।
नाका गांधी आश्रम के सामने हाइलोजन लाइट लगा विद्युत पोल शहर के प्रवेश द्वार को भी चिन्हित करता है। यह नगर निगम का कूड़ा घर भी है। आसपास के चाय, मिठाई, सब्जी के दुकानदारों और वाशिंदों द्वारा खंबे के पास कूड़ा डाला दिया जाता है जिसको सुबह नगर निगम का ट्रैक्टर आकर उठाता है जिसके कारण यहां पर गाय सांड बछड़ों का जमावड़ा रहता है।
13
previous post