-पादुका आश्रम स्थित गौशाला में मिला खून से लथपथ शव
अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में एक नागा साधु की ईंट से कूंच कर नृशंस हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया गया है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टतया हत्या का कारण जमीन और मकान विवाद बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली अयोध्या के रायगंज चौकी क्षेत्र में पादुका आश्रम स्थित गौशाला में रविवार की सुबह 45 वर्षीय नागा साधु कन्हैया दास चेला स्व. रामबरन दास निवासी गुलचमन बाग हनुमानगढ़ी थाना रामजन्मभूमि का शव देखा गया जो खून से लथपथ था, जिसका सिर ईंट से कूंचा गया था। स्थानीय साधुओं ने इसकी सूचना पुलिस को दी। देखते ही देखते काफी संख्या में नागा साधु वहां इकट्ठा हो गए। एसपी सिटी, सीओ, कोतवाल व फिंगर एक्सपर्ट पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए दिया। रात में सोते समय हत्या की आशंका जतायी जा रही है। मृतक साधु के गुरुभाई रामानुज दास की तहरीर पर कोतवाली अयोध्या में नामजद अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
पुलिस आरोपी गोलू दास उर्फ शशिकांत दास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडेय ने भी बंद कमरे में आरोपी से कोतवाली में पूछताछ किया। आरोपी गोलू दास मृतक का गुरुभाई है। मकान व जमीन को लेकर उसका कन्हैया दास से विवाद चल रहा था, जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। एसपी सिटी विजयपाल सिंह ने बताया कि हत्या के सम्बंध में कोतवाली अयोध्या में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। अभी तक मकान और जमीन को लेकर विवाद सामने आया है।