कांग्रेस प्रत्याशी डाॅ. निर्मल खत्री 10 अप्रैल को करेंगे नामांकन
अयोध्या। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद व 54 फैजाबाद लोकसभा से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी निर्मल खत्री के 10 अप्रैल को होने वाले नामांकन हेतु कांग्रेस जनों ने पार्टी कार्यालय कमला नेहरू भवन में सभी फ्रंटल संगठनों विभाग एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक करके नामांकन जुलूस को ऐतिहासिक बनाने हेतु विस्तृत चर्चा करके कार्यक्रम को अंतिम रूप प्रदान किया जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक व संचालन पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ ने किया।
एआईसीसी सदस्य प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह ने उपस्थित समस्त कांग्रेस जनों से अपील की कि अपने संगी साथियों के साथ बड़ी संख्या में महानगर के प्रत्येक वार्ड से कांग्रेस कार्यकर्ता निर्धारित समय पर गुलाब बाड़ी मैदान पहुंचे एवं नामांकन जुलुस को ऐतिहासिक बनाने हेतु अपनी पूरी ताकत झोंक दे। महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक ने कहा 10 अप्रैल को होने वाला नामांकन अयोध्या की सर जमी पर एक इतिहास लिखेगा जिसके लिए समस्त कांग्रेस जन अपनी पूरी शक्ति के साथ मौजूद रहेंगे एवं श्री खत्री के नामांकन जुलुस को भव्य रूप देने में कोई कोर कसर नहीं बाकी रखेंगे उक्त जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने बताया कि श्री खत्री का नामांकन जुलुस 10 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे गुलाबवाड़ी मैदान से निकल कर रीडगंज चैक रिकाबगंज हनुमान गढ़ी सिविल लाइन होते हुए प्रेस क्लब तक जाएगा। जिसके लिए उपरोक्त मार्ग पर कांग्रेस जनों ने निकल कर आमजन,व्यापारी भाइयों,युवाओं से कल जुलूस को सफल बनाने हेतु सभी की भागीदारी एवं समर्थन हेतु अपील किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा,पीसीसी सदस्य चेत नारायण सिंह,जिला उपाध्यक्ष व प्रवक्ता शीतला पाठक,पीसीसी सदस्य बृजेश सिंह चैहान,जिला महासचिव अकबर अली मेजर,वरि.कांग्रेसी नेता दिनेश सिंह,जिला महासचिव वेद सिंह कमल,पूर्व नगर अध्यक्ष नाजिम हुसैन,मोहम्मद अहमद टीटू,नंद कुमार,सोनकर संतोष कुमार गौड़, सेवादल के संजय वर्मा,बसंत मिश्रा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शाहनवाज हुसैन बाबा,अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष रामकरन कोरी,सुरेन्द्र सिंह सैनिक,मंशाराम यादव,मोहम्मद दानिश जिया,आरिफ आब्दी,डॉ विनोद गुप्ता,मोहम्मद अशरफ,शशि श्रीवास्तव,सुशील यादव,जफर हसन बब्लू मुन्ना बाबू खान,अखिलेश तिवारी, मोहम्मद जुनैद,संजय पाण्डेय,वीरेन्द्र सैनी आदि कांग्रेस नेता मौजूद रहे।