-आशनाई व अप्राकृतिक दुष्कर्म किए जाने के चक्कर में हुई थी हत्या, हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी सहित अन्य सामान बरामद
मिल्कीपुर। थाना खंडासा क्षेत्र के घटौली आजाद नगर चौराहे से पहले स्थित स्पीड ब्रेकर के पास पॉलिथीन में मिले 35 वर्षीय युवक के शव की पहचान मौलाना मोहम्मद साकिब निवासी परसौली थाना रुदौली कोतवाली के रूप में होने के बाद खंडासा पुलिस ने युवक के बहन की तहरीर पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्याकार साक्ष्य छिपाने का मुकदमा दर्ज कर लिया था। खंडासा पुलिस ने मामले में तत्पता दिखाते हुए हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है पुलिस ने युवक की हत्या में संलिप्त दो युवकों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त दो कुल्हाड़ी सहित अन्य सामान बरामद कर लिए हैं।
पुलिस ने पकड़े गए दोनों हत्यारे युवकों को जेल भेज दिया है। बता दें कि बीते शनिवार की भोर करीब 4ः00 बजे खंडासा थाना क्षेत्र के घटौली गांव स्थित स्पीड ब्रेकर के पास पालीथीन में बंधा अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। 35 वर्षीय युवक की हत्या कर हत्यारे बाइक से शव को ठिकाने लगाने के फिराक में थे। किंतु वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके थे और वह सड़क के ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर गिर गये थे। हालांकि बाइक सवार हत्यारे ग्रामीणों के दौड़ने पर बाइक व शव छोड़ मौके से भाग निकले।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव की शिनाख्त में पुलिस जुट गई थी। पॉलिथीन में बंधे मिले युवक के शव की पहचान मौलाना मोहम्मद साकिब निवासी परसौली थाना रुदौली कोतवाली के रूप में हो गई थी। घटना के बाद पुलिस मामले की गहन छानबीन में जुड़ गई थी। खण्डासा पुलिस व सर्विलांस सेल के संयुक्त प्रयास से कर शव को घटौली चौराहे पर छोड़कर भागने वाले दो अभियुक्तों सलीम पुत्र पीर मोहम्मद निवासी ग्राम भदाव कल्याण पुर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी व मो गुलफाम पुत्र मो यासीन निवासी ग्राम घटौली थाना खण्डासा जनपद अयोध्या को डबल नहर पुलिया ग्राम घटौली से गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई।
पुलिस ने दोनों युवकों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और अन्य सामान बरामद कर लिए। पुलिसिया पूछताछ में दोनों युवकों ने अवैध संबंधों एवं अप्राकृतिक दुष्कर्म किए जाने से आजिज आ जाने के चलते हत्या कर शव ठिकाने लगाने की योजना की बात बताई। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष खंडासा मनोज कुमार, उप निरीक्षक अमरेश कुमार त्रिपाठी प्रभारी सर्विलांस सेल, उप निरीक्षक शैलेश कुमार त्रिवेदी, राहुल कुमार यादव व विनय कुमार तथा कांस्टेबल अंशु यादव, असद वारसी व दुर्गा प्रसाद यादव शामिल रहे।