– पांचवीं पुण्यतिथि में भाजपाइयों का रहा जमावड़ा
सोहावल । मुन्ना सिंह चौहान की पुण्य तिथि पर इनके गृह गांव सोहावल के महोली में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शासन के मंत्रियों ने मुन्ना को भाव भीनी श्रद्धांजलि दिया।इन्हें किसानों का मसीहा बताकर किसान नेता के रूप में याद करते हुए राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला।
शनिवार को आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा मे बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुन्ना सिंह चौहान जमीन से जुड़े किसानों के नेता थे। सड़क से लेकर सदन तक कृषि और किसानों की लड़ाई लड़ते रहे। इनके निधन से क्षेत्र का विकास अधूरा रह गया। इसे अब भाजपा सरकार पूरा कर रही है। जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि मुन्ना के अधूरे सपनों को पूरा करने में मुन्ना की पत्नी और बीकापुर बिधायक शोभा सिंह चौहान के साथ पूरी भाजपा खड़ी है।
परिवार का रालोद से भाजपा में जाकर सियासत की पारी को आगे बढ़ाने के कारण श्रद्धांजलि सभा मे जिले के भाजपाइयों का जमावड़ा काफी रहा।जिन्होंने मौका पाकर मुन्ना के लिए अपना प्रेम छलकाया। संबोधन करने वालो में स्व0 मुन्ना के पुत्र डा0 अमित सिंह चौहान नगर निगम के मेयर ऋषिकेष उपाध्याय पूर्ब जिला अध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू राम औतार यादव शामिल रहे। समाधि और प्रतिमा पर पुष्पांजलि देने वालो में मंत्रियों के साथ अगल बगल की बिधान सभाओं के भाजपा विधायक क्षेत्रीय नेता एस पी श्रीवास्तव सरोज जायसवाल कप्तान तिवारी बलराम यादव रमेश सिंह नानमून बड़े बाबू व बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।