अयोध्या। मुन्ना सिंह चौहान ऐसे नेता थे जो किसान मजलूमों के साथ कार्यकर्ता के मान सम्मान हक के लिए सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया करते थे। सिंचाई मंत्री रहते हुये जो कार्य इनके द्वारा कराया गया है वह आज भी मील का पत्थर साबित हो रहा है। उक्त बात आज राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष चौधरी राम सिंह पटेल ने रालोद कार्यालय आनन्द नगर गौहनिया चौराहा पर आयोजित स्वर्गीय मुन्ना सिंह चौहान के तृतीय पुण्र्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान कहा। श्री पटेल ने यह भी कहा कि चौहान जी विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखने के बाद भी लगातार कार्यकर्ताओं एवं किसानों के सुख दुःख में शामिल रहा करते थे और सदन में न रहते हुये भी किसानों कार्यकर्ताओं का काम धरना प्रदर्शन के माध्यम से कराया करते थे जिसके कारण उनकी लोकप्रियता हार के बाद भी नहीं घटी। इसी कारण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा0 चौधरी अजित सिंह के अति करीबियों में बने रहे और प्रदेश अध्यक्ष रहते हुये अपनी बात को मजबूती के साथ चौधरी साहब के सामने रखकर मनवा लेते थे। सिंचाई मंत्री रहते हुये श्री चौहान जी किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को पूरे प्रदेश में बढ़ाने का काम किया और चौधरी साहब की प्रतिमा को लगभग प्रदेश के अधिकतर जनपदों में लगवाने का काम भी किया। हम भी उन्हीं के सानिध्य में रहते हुये राजनीति की शुरुआत की वो हमारे राजनीतिक गुरु थे और उन्हीं के बताये रास्ते पर चलने का काम कर रहे हैं। श्रद्धांजलि सभा को राष्ट्रीय लोकदल के जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, नेतराम वर्मा, दलित प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बेंचूलाल ज्ञान, जिला महासचिव अवधेश रावत, युवा रालोद जिला अध्यक्ष रामशंकर वर्मा, छात्रसभा मध्य उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बब्लू यादव, मण्डल महासचिव (युवा) सुनील शर्मा, रामलगन रावत, अरविन्द कुमार, हरविजय वर्मा, देवीशरण वर्मा आदि ने भी श्रद्धांजलि देते हुये उनके कार्यों का गुणगान किया।
4