डा. ओपी यादव, सिराजुल हक, श्रीनारायण द्विवेदी, अमिताभ सिंह, अंजू वर्मा होंगी सम्मानित
अयोध्या। समाजवादी शिक्षक सभा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जाने माने पांच शिक्षकों को मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान से नवाजेगी। सम्मान समारोह 4 सितम्बर को अपरान्ह 2 बजे पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाबबाड़ी में आयोजित होगा। यह जानकारी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने शाने अवध सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में दिया। उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह के संस्थापक पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय भी मौजूद रहेंगे। इस मौके पर शिक्षक साकेत महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभागध्यक्ष डा. ओपी यादव, ओपीएस इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सिराजुल हक, श्री वैष्णव धर्म प्रवर्धनी संस्कृति महाविद्यालय के श्रीनारायण द्विवेदी, पूर्व माध्यमिक विद्यालय धर्मदासपुर के सहायक अध्यापक अमिताभ सिंह व सिड़हिर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अंजू वर्मा को शिक्षक सम्मान प्रदान किया जायेगा। इस मौके पर गोष्ठी भी होगी जिसे डाॅ. राम शंकर त्रिपाठी सम्बोधित करेंगे। पत्रकार वार्ता में डा. घनश्याम यादव, अवधेश यादव, बलराम यादव भी मौजूद थे।