-14 नवंबर को होनी थी मुजीब की शादी, अदा हो चुकी थीं शादी के पूर्व की रस्में
रूदौली। रूदौली तहसील के ग्राम रानीमऊ में उस समय माहौल बहुत ही गमगीन हो गया जब घर मे चल रही शादी की तैयारियों के बीच एक युवक जिसके सिर पर नवम्बर में सेहरा सजना था उसकी लेकिन शादी से पहले ही शुक्रवार को उसकी अर्थी उठी। युवक के परिजनों के साथ साथ इस ह्रदयविदारक घटना से पूरा गांव शोक में डूब गया।
सऊदी अरब से पैतालीस दिन बाद ग्राम रानीमऊ स्थित घर पहुँचे 31 वर्षीय मुजीब अहमद खान के शव ने पूरे गाँव की आँखें नम कर दी। बता दें कि मुजीब सऊदी अरब के दम्माम शहर में काम करता था जहां 19 जून को उसका आकस्मिक निधन हो गया। मृतक के चचेरे भाई नूर मोहम्मद व स्वजनों के अथक प्रयासों के बाद मुजीब का शव पैंतालीस दिन बाद रानीमऊ पहुँचा।
परिजनों ने बताया कि 14 नवम्बर को मृतक मुजीब की शादी होनी थी शादी के पहले होने वाली सभी रस्में भी अदा हो चुकी थी लेकिन ख़ुदा के आगे किसी की नहीं चलती। इस ह्रदयविदारक घटना से जहां मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है वहीं पूरा गाँव शोक में डूब गया है।