प्रतिभा सम्मान समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
अयोध्या ।सेनानी जगमोहन स्वर्ण जयंती ग्रुप ऑफ स्कूल मिर्जापुर निमौली के तत्वाधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया तो नौनिहालों के चेहरे खिलखिला उठे।प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक राम सुन्दर वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि चंद्र मोहन श्रीवास्तव भानु प्रताप सिंह एवं प्रबंधक अशोक यादव प्रबंध निदेशक प्रभात यादव, उप प्रधानाचार्य संयोगिता यादव ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान छात्राओं ने सरस्वती वंदना की भावमई प्रस्तुति दी और स्वागत गीत के द्वारा अतिथियों का अभिनंदन किया छात्र-छात्राओं ने अतिथियों को बैच लगाकर स्वागत किया कॉलेज के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नौनिहालों की भावमई प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लियासमारोह को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि भानु प्रताप सिंह ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। मेहनत और लगन के दम पर उसे मंजिल मिल जाती है। शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल किसी कंपनी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन हो जाना नहीं है। एक श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका निभाना उद्देश्य होना चाहिए। समारोह को संबोधित करते हुए चंद्र मोहन श्रीवास्तव कहाकी शिक्षक विद्यार्थियों में संस्कारों के साथ साथ प्रतिभाओं को निखारने में अपनी पूरी ताकत लगा देता ताकि एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सके इसीलिए प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित करके हम उनमें उर्जा भरने का प्रयास कर रहे हैं गत वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को युवा प्रेस क्लब ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया वहीं सेनानी जगमोहन स्वर्ण जयंती इंटर कॉलेज एवं सेनानी जगमोहन स्वर्ण जयंती पब्लिक स्कूल तथा सेनानी जगमोहन स्वर्ण जयंती किड्स स्कूल के 100 बच्चों को संस्थान के प्रबंध निदेशक प्रभात यादव एवं उप प्रधानाचार्या संयोगिता यादव सहित अतिथियों ने गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तो बच्चे खिलखिला उठे इस दौरान पत्रकार सहायता केंद्र इंटरनेशनल फाउंडेशन की ओर से संस्थान के प्रबंध निदेशक प्रभात यादव एवं वाइस प्रिंसिपल संयोगिता यादव सहित शिक्षक शिक्षिकाओं को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक अशोक यादव ने की ।इस अवसर पर पत्रकार सहायता केंद्र के जिला अध्यक्ष सीएम यादव उपाध्यक्ष वरुण चौधरी जिला प्रभारी रवि तिवारी,समाजसेवी बृजेश यादव ,अमीन संघ के मंडल अध्यक्ष उदय सिंह यादव, जिलेदार यादव, अशोक यादव ओम प्रकाश वर्मा, गीता वर्मा ,सेवानिवृत्त आईटीआई शिक्षक शिवलाल सरिता यादव राम सिंह यादव ,विवेक दुबे ,कमलेश यादव ,बीएन यादव ,पृथ्वीराज सिंह, हनुमान जीत यादव अब्दुल कदीर आदि मौजूद रहे।