– रुदौली में कल से शुरु होगी प्रतियोगिता, विधायक करेंगे उद्घाटन
अयोध्या। सांसद खेल प्रतियोगिता के अर्न्तगत रुदौली में 7 व 8 दिसम्बर व महानगर में 9 व 10 दिसम्बर को किया जाएगा। रुदौली में आयोजित होने वाली दो दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक रामचन्दर यादव व समापन जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, ब्लाक प्रमुख शिल्पी सिंह करेंगी। इस दौरान कबड्डी, वालीबाल, खोखों व रस्साकस्सी की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। रुदौली मण्डल के प्रभारी सुधीर सिंह मुन्ना ने तैयारियों का निरीक्षण किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष बृजनाथ मिश्रा ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन रुदौली स्थित हिन्दू इंटर कालेज में होगा।
कबड्डी बालक वर्ग में 15 टीमें व बालिका में चार टीमों ने रजिस्टेशन कराया है। इसी के साथ वालीबाल व खोखो की पांच-पांच टीमों, रस्साकस्सी की 10 टीमों का रजिस्टेशन हुआ है। इस अवसर पर आयोजन समिति के सचिव अनुसिल सिंह, वीरेन्द्र वर्मा, रुचि सिंह, कुंवर तिवारी, दिव्यांशु सिंह मौजूद रहे।
महानगर सांसद खेल प्रतियोगिता के आयोजन समिति के अध्यक्ष गिरीश पाण्डेय व सचिव विशाल सिंह ने संयुक्त रुप से बताया कि 9 व 10 दिसम्बर को डा भीम राव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम मकबरा में प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। टीमों का रजिस्टेशन प्रारम्भ कर दिया गया है।