सांसद लल्लू सिंह का प्रयास लाया रंग, उजड़ने से बचे 300 परिवार

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-बाईपास निर्माण के लिए सिंचाई विभाग बंधे की पूरी चौड़ाई देने को हुआ राजी

गोसाईगंज । गोसाईगंज कस्बे को फोरलेन सड़क की सौगात मिलने के बाद भी 300परिवारो के उजड़ने बना खतरा अब टल गया है।  सांसद लल्लू सिंह व गोसाईगंज के पीड़ितों का अथक प्रयास अब रंग लाया है।सांसद के पुरजोर प्रयास से अब बाढ़ खण्ड विभाग बंधे की 25मीटर जमीन बाईपास के लिए देने को राजी हो गया है।इसके लिए5दिसम्बर को सांसद लल्लू सिंह के साथ बाढ़ खण्ड व पीडब्लूडी व तहसील सदर के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई।गोसाईगंज विकास विचार मंच के संयोजक शेखर जायसवाल ने बताया कि उक्त बैठक में जनसमस्याओं को देखते हुए आमसहमति से बाढ़ खण्ड विभाग ने25मीटर बंधे को बाईपास बनाने की अनुमति प्रदान किया।

जिससे अब 300परिवारों के उजड़ने खतरा टल गया।मालूम हो कि बीते2016 शासन ने रीडग़ंज से बसखारी मार्ग को फोरलेन बनाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिया था।बाईपास सड़क कस्बे के भीतर से ही जानी थी परन्तु ब्यापारियों व राजनीतिक हस्ताक्षेप से शासन ने साढ़े पांच किमी की बाईपास सड़क जिसकी लागत1अरब 14लाख को स्वीकृति प्रदान किया था।बाईपास सड़क के लिए पीडब्लूडी को40मीटर जमीन की आवश्यकता थी।बाईपास के लिए बाढ़ खण्ड विभाग अपने अपने25मीटर बंधे से12.50मीटर जमीन देने को तैयार था,शेष जमीन ।बाईपास निर्माण के लिये27.50जमीन उसे अधिग्रहण करना था।

इसके लिए उत्तर में मौजूद आबादी इलाके की आवासीय जमीन पर नापजोख किया गया था। जिसमे काफी लोगो के मकान जद में आ रहे थे।शासन ने जमीनों का अधिग्रहण करना भी शुरू कर दिया था।नगर पंचायत के बाहर की काफी जमीनों का बैनामा भी हो चुका था,परन्तु लोगो के काफी विरोध प्रदर्शन भी किया।गोसाईगंज विकास विचार मंच के संयोजक शेखर जायसवाल ने बताया कि बाईपास की मांग बंधे पर ही हुई थी,परन्तु कुछ अधिकारी व कर्मचारी द्वेषबस शासन को गुमराह करते हुए आवास व प्रतिष्ठानो की तरफ नाप जोख कर लिया।अयोध्या सांसद लल्लूसिंह के इस प्रयास की कस्बे में चंहुओर प्रशंसा हो रही है।

इसे भी पढ़े  हर्ष फायरिंग में बच्चे की मौत का आरोपी गिरफ्तार

संघर्ष समिति व प्रभावितों में जश्न का माहौल

-6 माह लंबे संघर्ष और मांग के पूरा होने से गोसाईगंज विकास विचार मंच और प्रभावित लोग खुश हैं। सभी ने सांसद लल्लू सिंह,सीएम योगी व पीएम मोदी का जिंदाबाद के नारे लगाकर आभार जताया है। लड़ाई का नेतृत्व भाजपा नेता व गोसाईगंज विकास विचार मंच के संयोजक शेखर जायसवाल,पूर्व मंत्री धर्मराज निषाद, जिला उपाध्यक्ष विजयलक्ष्मी जायसवाल, पूर्व सभासद श्रीमती देवी,कन्हैयालाल त्रिपाठी, अरविंद गोस्वामी,डॉ० आर एन विश्वकर्मा,डॉ० प्रखर सिंह, रामपाल निषाद,रामबचन विश्वकर्मा,शिवराम यादव, रामपाल निषाद,कालीचरण वर्मा, शिवकुमार जायसवाल,हुबराज वर्मा, पिंटू चौरसिया,आनंद सिंह, अनिल भोजवाल,प्रदीप यादव, शोएब खान, संजय कसौधन, राजकरण वनराजा,श्री प्रकाश जायसवाल,सूरज गुप्ता, बृजेश चौरसिया,सुशीला देवी,गुलमाता देवी,निशा देवी,उर्मिला देवी, मनोरमा,आदि ने किया।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya