-प्रतियोगिता में नगर निगम के 60 वार्डो की टीमें ले रही हिस्सा
अयोध्या। मकबरा स्थित स्पोटर्स स्टेडियम में अयोजित नमो किक्रेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय गुप्ता, ओम प्रकाश सिंह मौजूद रहे। प्रतियोगिता में नगर निगम के सभी 60 वार्डो की टीमें हिस्सा ले रही है।
सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि क्रिकेट भारतीयों में लोकप्रिय खेलों में एक है। खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा व कोचिंग की व्यवस्था सरकार के द्व़ारा उपलब्ध करायी जा रही है। इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रत्येक खिलाड़ी को अपने भीतर मौजूद कर्मियों की जानकारी मिलती है तथा उसे दूर करने का अवसर भी मिलता है। प्रतिस्पर्धा खिलाड़ी को खेल में और मेहनत की ओर ले जाती है। महानगर जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने कहा कि खेल से खिलाड़ियों के बीच टीम भावना विकसित होती है। समूहिकता व्यक्ति को विकास की ओर ले जाती है।
सामूहिक रुप से किये गये प्रयास को सफलता में तब्दील होने सम्भावना काफी प्रबल होती है। इस अवसर पर अनूप दूबे, तेजेन्दर पाल सिंह टिंकल, गिरीश पाण्डेय डिप्पुल, रवि सोनकर, सुरेन्द्र यादव, अंकित दूबे, बृजेन्द्र सिंहअ, मनमोहन जायसवाल, मनोज श्रीवास्तव, वैभव सिंह, आशीष सूर्यवंशी, संतोष सिंह, जयनारायन सिंह, सूरज सोनकर, दिनेश मौर्या, ओम अंदानी, दिलीप यादव, अनिल सिंह, अनुभव जायसवाल, जय सिंह छोटे मौजूद रहे।