अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में तकनीकी छात्र-छात्राओं के कौशल विकास के लिए विश्वविद्यालय एवं परिवर्तन एक सलाह, लखनऊ व साथी लखनऊ संस्थान के बीच दो एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किए गए। यह अनुबंध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित एवं परिवर्तन एक सलाह के निदेशक इं0 अजय चौधरी एवं साथी संस्थान के अध्यक्ष शशिभूषण के मध्य किया गया। परिवर्तन एक सलाह द्वारा अनुबंध से आईटी संस्थान के विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार संबंधी परामर्श उपलब्ध कराना है। महिला सशक्तिकरण के लिए छात्रों में जागरूकता लाना है। संस्था द्वारा कृषि के नए तकनीक से ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। यह संस्थान चिकित्सा के क्षेत्र में निःशुल्क स्वास्थ्य साक्षरता के अभियान से भी जुड़ी है। साथी संस्था लखनऊ का उद्देश्य ग्रामीण भारत के नागरिकों को समाज के प्रगतिशील एवं शिक्षित लोगों के बीच जागरूकता पैदा करना है। इस संस्था का लक्ष्य अयोध्या के हैरिग्टन ब्लाक की 12 ग्राम पंचायतों में 1683 लक्षित परिवारों के बीच कृषि आधारित जीवन स्तर में सुधार, नारी सशक्तीकरण मनरेगा के माध्यम से पारदर्शी प्रशासनिक व्यवस्था से जोड़ना है। ग्रामीण विकास के क्रम में गांधीयन विचारधारा को लक्ष्य से आगे बढ़ाने की योजना पर कार्य करना है। इस अवसर पर कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने बताया कि विश्वविद्यालय के आईटी संस्थान के छात्र-छात्राओं के जीवन में नई दिशा प्रदान करेंगी। ग्रामीण जीवन स्तर, कृषि सुधार स्वच्छता जागरूकता एवं ग्रामीण आधारित रोजगार के क्षेत्र में विश्वविद्यालय का आई0ई0टी0 संस्थान अनुबंधित संस्थाओं के साथ मिलकर ग्रामीण विकास का नवमार्ग प्रशस्त करेगा। यह अनुबंध विश्वविद्यालय ने संस्थाओं बीच तीन वर्ष के लिए किया है। यह संस्था इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए परामर्श देने वाली एक गैर सरकारी संस्था है। इस अवसर पर कार्यपरिषद सदस्य ओम प्रकाश सिंह, प्रो0 अशोक कुमार शुक्ल, प्रो0 रमापति मिश्र, इं0 विनीत सिंह, इं0 पारितोष त्रिपाठी, इं0 रमेश मिश्र, इं0 परिमल त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
तकनीकी छात्र-छात्राओं के कौशल विकास के लिए हुआ एमओयू
9