अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के तकनीकी संस्थान एवं साफ्टप्रो इंडिया कम्प्यूटर टेक्नोलाॅजी प्रा0लि0 के मध्य शनिवार को कौटिल्य प्रशासनिक सभागार में एम0ओ0यू0 किया गया। यह एम0ओ0यू0 विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित तथा साफ्टप्रो इंडिया के निदेशक ई0 अजय सिंह के बीच किया गया। यह अनुबंध 3 वर्ष तक के लिया गया है। इस एम0ओ0यू0 के माध्यम से तकनीकी संस्थान हेतु इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग एवं विजिट हेतु इंटर्नशिप एण्ड प्लेंसमेंट, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम, विशेष व्या्ख्यान, फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम जैसे उपयेागी एवं आवश्यक कार्यक्रम के लिए अवसर उपलब्ध कराना है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने बताया कि छात्र- छात्राओं के लिए इंडस्ट्रियल एन्वायरमेंट एवं स्किल डेवलपमेंट के साथ-साथ अलीगढ के सोशल साइंस विशेषज्ञ द्वारा विज्ञान एवं तकनीक आधारित कई प्रोजेक्टस के निर्माण एवं उसके पेटेंट कराए जाने के कई उदाहरण दिये। प्रो0 दीक्षित ने शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को हमेशा नई-नई चीज सीखने के प्रति जागरूक रहने को कहा। साफ्टप्रो इंडिया प्रा0 लि0 के इं0 अजय सिंह द्वारा तकनीकी संस्थान में शैक्षणिक उन्नयन हेतु हमेशा सहभागी के रूप में तैयार रहने की बात कही। तकनीकी संस्थान के टीक्यूप के कोआर्डिनेटर ई0 पारितोष त्रिपाठी ने कुलपति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने दो वर्ष के स्वर्णिम कार्यकाल में कुलपति द्वारा कुल सोलह एम0ओ0यू0 साइन किया गया जोकि तकनीकी संस्था्न के छात्र छात्राओं एवं शिक्षको के शैक्षिक उन्न्यन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। संस्थान के शिक्षक डा0 बृजेश भारद्वाज द्वारा कुलपति महोदय के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर पूरे आई0ई0टी0 परिवार की तरफ से शुभकानाये दी। वर्तमान समय में तकनीकी परिसर में आधुनिक लैब, स्मार्ट क्लास रूम, वर्कशाप, फैकल्टी् डेवलपमेंट प्रोग्राम इत्यादि का श्रेय कुलपति को जाता है।
इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक डा0 प्रियंका श्रीवास्तर ,डा0 वन्दिता पाण्डे,डा0 सुधीर प्रकाश श्रीवास्तव, डा0 राकेश पाण्डेय, ,डा0 मनीष सिंह,डा0 अतुलसेन सिंह,डा0 तरूण गंगवार, इं0 विनीत कुमार सिंह, इं0 परिमल तिवारी, इं0 पारितोष त्रिपाठी, इं0 पीयूष राय, इं0 उमेश वर्मा, इं0 उमेश सिंह, इं0 चन्दन कुमार, इं0 प्रवीण मिश्र, इं0 संजय चैहान, इं0 अमित सिंह, इं0 नूपुर केसरवानी, इं0 कौशल किशोर गुप्ता, इं0 जैनेन्द्र प्रताप एवं अन्यं उपस्थित रहे ।
Tags Ayodhya and Faizabad Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University Ayodhya अवध विवि तकनीकी संस्थान व साफ्टप्रो इंडिया के बींच हुआ एमओयू
Check Also
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के विरोध में सपाईयों ने किया प्रदर्शन
-संसद में डॉ आंबेडकर के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी भाजपा की मानसिकता को दर्शाती …