19409 डाउन गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन से अपने तीन बच्चों के साथ घर आ रहे थे पति-पत्नी
रूदौली। 19409 डाउन गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन से अपने तीन बच्चों व पत्नी के साथ अहमदाबाद से रूदौली आ रहे युवक के होश उस समय उड़ गए जब जयपुर में उसकी पत्नी व उसका सबसे छोटा बेटा ट्रेन से लापता हो गया। जयपुर रेलवे स्टेशन पर लाख खोजने के बाद भी जब उनका कुछ पता न चला तो पति ने इसकी शिकायत जयपुर जीआरपी रेलवे स्टेशन चौकी में दर्ज कराया।
बता दें कि अवधेश पुत्र राम समुझ निवासी ग्राम सिरोली गौसपुर थाना वदोसराय तहसील सिरोली गौसपुर जनपद बाराबंकी जो रोजगार के सिलसिले से अपनी पत्नी रीना सोनकर व तीन बच्चों के साथ अहमदाबाद शहर में रह रहा था। पत्नी की तबियत खराब होनें के कारण अवधेश 9 सितंबर 2023 को अहमदाबाद स्टेशन से गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन 19409 से अपने घर आ रहा था। सभी लोग ट्रेन में लेटे थे ट्रेन के जयपुर राजस्थान पहुंचने पर जब अवदेश उठा तो ट्रेन में अपनी पत्नी रीना व छोटे बेटे प्रियांशु को ट्रेन से गायब देख उसके होश उड़ गए।
ट्रेन व प्लेटफार्म पर काफी तलाश के बाद भी जब उनका कुछ पता न चला तो अवधेश ने इसकी शिकायत जीआरपी से की जिसपर जीआरपी रेलवे स्टेशन चौकी में शिकायत दर्ज कर पत्नी व बेटे की तलाश में जुट गई है। अवधेश के मुताबिक उसके पत्नी की दिमागी हालत ठीक नही है।